DC vs CSK, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही आईपीएल 2023 प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. चेन्नई ने दिल्ली को उसी के घर में 77 रनों की करारी मात दी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. इसी के साथ चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 14 लीग मैचों में से आठ जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं और रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया है.
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके लिए सही साबित भी हुआ. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 223 रन बनाए. टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रुतुराज ने 50 गेंदों पर 79 रन बनाए तो कॉनवे ने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से सिर्फ कप्तान डेविड वॉर्नर टिककर खेल सके जिन्होंने 58 गेंद में सात चौकों और 5 छक्कों की मदद से 86 रन बनाये. वहीं, चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स के अभियान का अंत निराशाजनक हार के साथ हुआ.
We play ON! 🦁🔥#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/L1vLxjcNzN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2023
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पारी की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसके इंपैक्ट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को तुषार देशपांडे ने आउट किया. खराब फॉर्म से जूझ रहे शॉ 5 ही रन बना सके और उनका शानदार कैच अंबाती रायुडू ने डाइव लगाकर लपका. पांचवें ओवर में वॉर्नर ने दीपक चाहर को एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन चौथी गेंद पर फिल साल्ट (3) और अगली गेंद पर रिली रोसोयू (0) आउट हो गए. यश धुल ने हालांकि उन्हें हैट्रिक नहीं लेने दी. चेन्नई के लिए गेंद के साथ दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए. मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट लिए. अब चेन्नई के खिलाड़ी दुआ करेंगे कि लखनऊ अपना आखिरी मैच हार जाए. इस स्थिति में चेन्नई दूसरे स्थान पर रहकर पहला क्वालिफायर खेलेगी और इस टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
Also Read: MS Dhoni के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस नियम के तहत 5 साल और IPL खेलेंगे ‘माही’