Irfan Pathan on David Warner Slow Batting: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद आखिरकार अपने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर जीत का स्वाद चखा. मंगलावर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 6 विकेट से मात दी. वहीं इस मैच के बाद भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान डेविड वॉर्नर पर भड़के हुए नजर आएं. दरअसल, वॉर्नर ने मुंबई के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रन बनाए थे. जिसके बाद इरफान ने ट्विटर पर कहा कि कोई कैसे वॉर्नर की स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं दे रहा है. इरफान के इस प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर पर वॉर्नर की बैटिंग और उनके स्ट्राइक रेट को लेकर जंग छिड़ गई.
भारत के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान ने डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘‘वॉर्नर काफी समय से कम स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं. उनके स्ट्राइक रेट की ओर कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा है’. इरफान ने यह ट्वीट वा़र्नर के मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रनों की धीमी अर्धशतकीय पारी के बाद किया था. वहीं इरफान के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने वॉर्नर के समर्थन में नजर आए तो कई ने इरफान के साथ सहमति जताई.
How come no one pointing out strike rate of David Warner?? He is been playing with low strike for quite sometime now…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 11, 2023
लेकिन भाई वॉर्नर के साथ ये भी हो रहा है कि दूसरी साइड से लगातार विकेट गिर जाते हैं और फिर उनपर प्रेशर आ जाता है. ये भी एक प्वाइंट है. आप देखें न पृथ्वी शॉ चलें न रीली रौसो ना मनीष पांडे.
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) April 11, 2023
We need couple of top orders players to play anchor innings. It's okay if SR is not too high. @davidwarner31
— Jatin Malhotra (@jatin1malhotra) April 11, 2023
He doesnt have the batting line up to back him if he goes out early …..
— Pooh (@ThodaYehThodaWo) April 11, 2023
वहीं, मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का अर्धशतक बेकार गई. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. इस तरह मुंबई ने इस सीजन में जीत का स्वाद चखा.