25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: डेविड वॉर्नर की स्लो बैटिंग देख भड़के इरफान पठान, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान डेविड वॉर्नर पर भड़के हुए नजर आएं. दरअसल, वॉर्नर ने मुंबई के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रन बनाए थे. इरफान ने इसके बाद वॉर्नर की धीमी पारी पर सवाल उठाए.

Irfan Pathan on David Warner Slow Batting: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद आखिरकार अपने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर जीत का स्वाद चखा. मंगलावर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 6 विकेट से मात दी. वहीं इस मैच के बाद भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान डेविड वॉर्नर पर भड़के हुए नजर आएं. दरअसल, वॉर्नर ने मुंबई के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रन बनाए थे. जिसके बाद इरफान ने ट्विटर पर कहा कि कोई कैसे वॉर्नर की स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं दे रहा है. इरफान के इस प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर पर वॉर्नर की बैटिंग और उनके स्ट्राइक रेट को लेकर जंग छिड़ गई.

इरफान के ट्वीट के बाद ट्विटर पर शुरू हुआ वॉर

भारत के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान ने डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘‘वॉर्नर काफी समय से कम स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं. उनके स्ट्राइक रेट की ओर कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा है’. इरफान ने यह ट्वीट वा़र्नर के मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों पर 51 रनों की धीमी अर्धशतकीय पारी के बाद किया था. वहीं इरफान के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने वॉर्नर के समर्थन में नजर आए तो कई ने इरफान के साथ सहमति जताई.


मुंबई ने दर्ज की पहली जीत

वहीं, मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का अर्धशतक बेकार गई. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. इस तरह मुंबई ने इस सीजन में जीत का स्वाद चखा.

Also Read: CSK vs RR Playing 11: आज चेन्नई और राजस्थान में होगी भिड़ंत, मैच से पहले यहां जानें प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें