CSK vs GT IPL 2023 Final: रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच अगले दिन रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया. अब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह खिताबी भिड़ंत आज (29 मई) को खेला जाएगा. वहीं, इन सबके बीच मैदान में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. दरअसल, मैच देखने आई एक महिला अचानक स्टेडियम में सीट पर बैठे एक पुलिस वाले के साथ मारपीट करने लगती है और उसे थप्पड़ा लगा देती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला दर्शक और उनकी बगल में ही बैठे एक पुलिस वाले के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है. इतने में ही महिला पुलिस वाले को थप्पड़ लगा देती है और वो कुर्सियों के बीचो-बीच गिर जाता है. महिला इतने में भी नहीं रुकती, पुलिस वाला जब दोबार उठता है तो वो फिर उसे धक्का माकर गिरा देती है और पुलिस वाल एक बार फिर गिर जाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर सभी लोग इस महिला को लेकर सवाल जवाब कर रहे हैं. आखिर इसने ऐसा किया क्यों? हालांकि, इन दोनों के बीच ये लड़ाई क्यों हुई इसको लेकर कुछ भी अभी तक साफ-साफ सामने नहीं आया है.
This woman slapped and hit this male officer like anything and the helpless guy couldn't do anything. Is this woman empowerment? pic.twitter.com/m4sMZg0Lds
— casual football fan (@GuyWhoMetThala) May 28, 2023
आपको बता दें कि आज (29 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. चेन्नई ने पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. जबकि दूसरे क्वालिफायर में हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया. अब यह देखना दिलचस्प होगा की फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम जीतती है और आईपीएल की नयी चैंपियन बनती है.
Also Read: CSK vs GT Final: आज भी होगी बारिश! तो कौन बनेगा IPL 2023 का चैंपियन, जानिए यहां