IPL 2023, GT vs MI Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. आज (26 मई) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. फाइनल का टिकट पाने के लिए यह मैच दोनों टीमों के महत्वपूर्ण है. हार्दिक पंड्या की टीम यह मैच जीतकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंचना चाहेगी. वहीं रोहित शर्मा की मुंबई टीम की नजरें छठी बार ट्रॉफी अपने नाम करने पर टिकीं है. गुजरात ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनायी है. अब इसे संयोग ही कहा जाएगा कि तीन बार नंबर वन पर रहने वाली टीम आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. जबकि नंबर-4 पर मौजूद टीम दो बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. तो क्या फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी गुजरात टाइटंस की टीम? आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकडे.
आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रही थी. लेकिन तब यह टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया था, लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष पर रही लेकिन इस बार भी टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. कुल मिलाकर आईपीएल में कम से कम तीन बार ऐसा हुआ है जब नंबर वन पर मौजूद टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. इन आंकड़ों की बात करें तो गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ मैच हार सकती है.
आईपीएल का इतिहास देखें तो पता चलता है कि कम से कम दो बार ऐसा हुआ है जब प्वाइंट्स टेबल में नंबर-4 पर मौजूद टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही. आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चौथे नंबर पर रही. तब एमएस धोनी की टीम ने फाइनल में पहुंची थी. आईपीएल 2021 में यह इतिहास फिर दोहराया गया. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर फिनिश किया और फाइनल में एंट्री की. आईपीएल में दो बार नंंबर-4 पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंची है. आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में 26 मई को प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर मौजूद गुजरात टाइटंस और नंबर चार पर काबिज मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये इतिहास बदलेगा या बरकरार रहेगा.
Also Read: GT vs MI Qualifier 2: मुंबई और गुजरात के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें कब-कहां देखें लाइव और प्लेइंग 11