21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या से हुई बड़ी गलती, अब चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये

Hardik Pandya Fined: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. दरअसल, यह जुर्माना गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया है.

IPL 2023, Hardik Pandya Fined: गत चैंपियन गुजरात टाइंटस ने गुरुवार (13 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल की. वहीं, इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या से बड़ी गलती हो गई, जिस कारण उनपर लाखों का जुर्माना लग गया. दरअसल, गुजरात टीम ने इस मैच में निर्धारित समय में पूरे 20 ओवर नहीं कर पाई थी. ऐसे में टीम के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के तहत 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

दरअसल, आईपीएल का लक्ष्य मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है इसलिए उसके कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है.’ अब पांड्या को यह राशि चुकानी पड़ेगी. यदि गुजरात टीम दोबारा यह गलती करती है, तो टीम के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

इन दो कप्तानों पर भी लग चुका है जुर्माना

बता दें कि इस आईपीएल सीजन में हार्दिक अकेले कप्तान नहीं हैं, जिन पर यह जुर्माना लगा है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर भी यह जुर्माना लग चुका है. इन दोनों ही खिलाड़ियों की कप्तानी में उनकी टीमों ने निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं किए थे.

Also Read: IPL में पहला शतक जड़ने वाले ब्रेंडन मैकुलन की बढ़ी मुश्किलें, सट्टेबाजी से जुड़े विज्ञापनों में आए थे नजर
गुजरात को आखिरी ओवर में मिली जीत

वहीं, मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे. वहीं गुजरात ने यह लक्ष्य 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंजाब के खिलाफ इस मैच में गुजरात के फिनिशर राहुल तेवतिया ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. गुजरात के लिए इस मुकाबले में शुभगन गिल और मोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन ने इस मैच में 67 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं मोहित शर्मा ने गेंद से कमाल करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. गुजरात टाइटंस इस जीत के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. गुजरात का अगला मुकाबला रविवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें