आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस ग्रैंड लीग का पहला एलिमिनेटर मुकाबला (24 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ या मुंबई किसका पलड़ा भारी है जानिए यहां.
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 3 बार आमना सामना हुआ है. इन तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा मुंबई पर भारी रहा है और लखनऊ ने तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि मुकाबला एलिमिनेटर का है और मुंबई इंडियंस को बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करना आता है. ऐसे में आज के मुकाबले में किसकी जीत होगी यह कहा मुश्किल है.
चेन्नई की एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
MI प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
LSG प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
Also Read: LSG vs MI Dream11: लखनऊ और मुंबई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम