19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: MI vs CSK मैच से पहले अपने हीरो एमएस धोनी से मिले ईशान किशन, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज (8 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस 'एल क्लासिको' मुकाबले से पहले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन से मुलाकात की.

MS Dhoni meets Ishan Kishan: आईपीएल 2023 में आज (8 अप्रैल) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. इस मैच को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ भी कहा जाता है क्योंकि ये दो सर्वश्रेष्ठ टीमों की भिड़ंत है. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एकदूसरे से मुलाकात की. इस दौरान सीएसके के कप्तान एमएस धोनी मुंबई के खिलाड़ी ईशान किशन से बातचीत करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी ने ईशान किशन से की मुलाकात

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने मुंबई पहुंचे सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की. मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मिले. इस दौरान धोनी, ईशान किशन से बातचीत करते हुए नजर आए. धोनी काफी देर तक ईशान से बातचीत करते दिखे. वहीं, इसी वीडियो में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को बैटिंग के खास टिप्स देते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर शेयर किया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सचिन तेंदुलकर ने रोहित को दिए बैटिंग टिप्स 

‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर ने भी वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया. MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सहित खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते दिखे. साथ ही तेंदुलकर काफी देर तक रोहित को बैटिंग टिप्स भी देते दिखाई दिए. रोहित पिछले कुछ समय से बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में वह 10 गेंदों में सिर्फ एक रन बना सके थे.

Also Read: MI vs CSK: आज होगा आईपीएल का ‘एल क्लासिको’, यहां जानिए मुंबई-चेन्नई मुकाबले की A टू Z जानकारी
पहले जीत की तलाश कर रही मुंबई की टीम

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को 12 रन से हराया था. वहीं, मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मुंबई की नजरें किसी भी हाल में जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें