MS Dhoni IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी और कुशल कप्तानी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 140 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही सीएसके ने IPL प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया. इस मैच में कप्तान धोनी ने 9 गेंदों पर 20 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा. वहीं, मैच के बाद धोनी ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘मुझे ज्यादा मत दौड़ाओ’.
चेन्नई के लिए आखिरी ओवरों में एमएस धोनी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. धोनी ने दिल्ली के खिलाफ 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया. हालांकि, उन्हें रन लेते वक्त संघर्ष करते देखा गया. मैच के बाद धोनी ने कहा कि, ‘मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे बहुत ज्यादा दौड़ाओ मत और यह सही काम कर रहा है. मुझे यही करना है, योगदान करने में खुशी हो रही है.’
DO NOT MISS!
When @msdhoni cut loose! 💪 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/soUtpXQjCX#TATAIPL | #CSKvDC | @ChennaiIPL pic.twitter.com/kduRZ94eEk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2023
दिल्ली कैपिटल्स पर इस जीत के साथ सीएसके प्लेऑफ के बेहद करीब है. धोनी ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘दूसरी पारी के दौरान गेंद बहुत अधिक टर्न हो रही थी. मुझे नहीं पता था कि यहां पर क्या अच्छा स्कोर होगा, हालांकि बाद में 166-170 का स्कोर सही साबित हुआ. इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके लेकिन हर गेंद पर विकेट की तलाश ना करें. तभी आप अच्छी गेंदबाजी नहीं करना शुरू करते हैं. हां, एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम और बेहतर कर सकते हैं. आज अच्छी बात यह हुई कि मोईन और जाडेजा को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला.’
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी का वही पुराना शानदार फॉर्म अब तक देखने को मिला है. धोनी ने अब तक 8 पारियों में 96 रन बनाए हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 204.26 का रहा है. धोनी इसमें से 6 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे.
Also Read: IPL 2023: ‘मेरे आउट होने का इंतजार करते हैं धोनी के फैंस’, जडेजा ने सुनाई अपनी आपबीती