IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज यानि शुक्रवार (31 मार्च) से होने जा रही है. लीग का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, मैच से पहले सीजन की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारे क्रिकेट के मैदान पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि इस आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारे परफॉर्म करने वाले हैं और आप इसे कब और कहां देख सकेंगे.
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया के अलावा प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह अपना जलवा दिखाएंगे. सेलेब का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसमें तमन्ना और रश्मिका अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. बता दें कि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी में होने जा रही है. 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं कराई थी. इसके बाद कोरोना के कारण भी आयोजन नहीं हो पाया. लेकिन, इस बार ओपनिंग सेरेमनी होगी.
Lights 💡
Camera 📸
Action 🔜⏳@tamannaahspeaks & @iamRashmika are geared up for an exhilarating opening ceremony of #TATAIPL 2023 at the Narendra Modi Stadium 🏟️🎇 pic.twitter.com/wAiTBUqjG0— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. आईपीएल इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी में 1 लाख लोग शामिल होंगे. ये ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी शाम 6.00 बजे शुरू होगी. भारत में इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप भी फ्री में उपलब्ध होगी.