IPL Points Table: आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया. पहले खेलते हुए चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी. इस जीत से चेन्नई ने प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. जबकि इस हार के बाद दिल्ली टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. सीएसके 15 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है तो दिल्ली कैपिटल्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है.
फिलहाल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ आईपीएल प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. गुजरात ने 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है. जबकि दूसरे नंबर पर 15 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स है. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 12 अंक हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. लखनऊ टीम के 11 मैचों में 11 अंक हैं. इसके अलावा पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम काबिज है. राजस्थान के 11 मैचों में 10 अंक हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें स्थान पर है. इसके अलावा पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वाइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें नंबर पर काबिज है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैचों में 8 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर है. दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं. दिल्ली की टीम ने 11 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल कर सकी है.
Also Read: KKR vs RR Dream 11: केकेआर और राजस्थान के ये खिलाड़ी बनाएंगे करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम