IPL 2023 Points Table: गुजरात टाइटंस ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी मात दी. गुजरात ने 119 रन के लक्ष्य को 13.5 ओवर में ही 1 विकेट पर हासिल कर लिया. इससे पहले राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई. यह गुजरात की इस सीजन 7वीं जीत है. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. तो चलिए जानते हैं आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकी टीमों का हाल.
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात पहले भी 12 अंकों के साथ टॉप पर थी और अब इस जीत के बाद 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. टीम का नेट रन रेट 0.752 है. हार्दिक पांड्या की अगवाई वाली गुजरात ने अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीते हैं और 3 मैच हारी है. गुजरात के 4 मुकाबले और बचे हैं. ऐसे में अगर गुजरात 2 मैच भी जीतने में सफल रहती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. इसके बाद धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर है. लखनऊ और चेन्नई के 11-11 अंक हैं. इसके अलावा चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम काबिज है. राजस्थान, बैंगलोर, मुंबई और पंजाब के 10-10 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स 8वें नंबर पर है. कोलकाता के 8 अंक तो हैदराबाद और दिल्ली के 6-6 अंक हैं.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद नौवें और दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर बनी हुई है. दोनों ही टीमों के 9 मैच में 6-6 अंक हैं. दोनों टीमों के 5 मैच बचे हैं. अगर दोनों टीमें बाकी बचे 5 में से 4 मैच जीत भी लेती हैं तो अधिकतम 14 अंक ही होंगे और ये प्लेऑफ के टिकट के लिए नाकाफी साबित होगा.