GT vs CSK Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. यह मुकाबला जितने वाली सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर के रूप में एक और मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच के किन खिलाड़ियों को चुनकर आप एक परफेक्ट ड्रीम 11 बना सकते हैं.
चेन्नई की एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: डेविन कॉनवे
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे
गेंदबाज: महेश, राशिद खान, मो. शमी
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मोईन अली
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर/दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे/महेश ठीकशाना, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.