IPL 2023, Jos Buttler Injury: बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 8वां मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम को पंजाब के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार के बाद राजस्थान को दोहरा झटका लगा है. दरअसल, इस मुकाबले के दौरान राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर फील्डिंग के दौरान कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे और अब ऐसा कहा जा रहा है कि बटलर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जोस बटलर शाहरुख खान का कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे. उनके बाएं हाथ की छोटी ऊंगली में चोट लगी थी. चोट इतनी गंभीर थी कि बटलर की को कई टांके लगाए गए हैं. अपने इसी चोट के कारण बटलर पंजाब किंग्स के खिलाफ ओपनिंग बैटिंग करने के लिए भी नहीं आए थे. बटलर की जगह आर अश्विन ने राजस्थान की पारी की शुरुआत की थी. वहीं, अब इसी चोट के कारण वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मुकाबले से दूर रह सकते हैं.
मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने जोस बटलर की चोट को लेकर कहा कि ‘जोस फिट नहीं है. कैच के बाद उनकी ऊंगलियों में कई टांके लगे हैं’. वहीं, मैच के बाद जब बटलर शानदार कैच का अवार्ड लेने के लिए गए तो उन्होंने ऊंगलियों पर खास सफेद स्ट्रैपिंग लगाए हुए देखा गया था. राजस्थान का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है, जो काफी अहम है. ऐसे में इस मुकाबले में बटलर का न होना राजस्थान टीम की परेशानियां बढ़ा सकता है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
Also Read: World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, IPL में लगी चोट के कारण केन विलियमसन वर्ल्ड कप से बाहर!