21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: ‘3D प्लेयर’ ने खेली तूफानी पारी तो रवि शास्त्री ने किया उनके WC सलेक्शन का सपोर्ट, जानिए क्या कहा

IPL 2023, Vijay Shankar: आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. जिसपर टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनके वर्ल्ड कप 2019 सलेक्शन के पर सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया.

Ravi Shastri on Vijay Shankar: अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यादगार जीत दिलाई. इस धमाकेदार पारी से रिंकू रातो-रांत स्टार बन गए. हालांकि, इससे पहले मैच में गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर विजय शंकर की तारीफ हो रही थी. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 24 गेंदों में नाबाद 63 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसपर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने फिर से इस हरफनमौला खिलाड़ी के वर्ल्ड कप 2019 के सलेक्शन को सपोर्ट किया.

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम में चुने गए थे विजय शंकर

चार साल पहले विजय शंकर के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2019 टीम में चुना गया था और अंबाती रायुडू बाहर कर दिए गए थे. उनके सलेक्शन के पीछे चयनकर्ताओं का तर्क था कि वे 3D प्लेयर यानी थ्री डायमेंशनल प्लेयर हैं. हालांकि, वह कुछ खास कर नहीं पाए और चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जिसके बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वे सक्रिय रहे और एक सर्जरी के दौर से भी गुजरे. बहरहाल, विजय शंकर का सलेक्शन हमेशा चर्चा का विषय रहा है. इसमें टीम मैनेजमेंट का भी साथ रहा होगा, तभी तो रवि शास्त्री आज तक उनके सलेक्शन का समर्थ करते हैं.


इसी वजह से विजय शंकर को विश्व कप के लिए चुना गया था: शास्त्री

रवि शास्त्री ने जीटी बनाम केकेआर मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘यह फैक्ट है कि विजय शंकर को विश्व कप के लिए चुना गया था, क्योंकि उनके पास इस तरह की प्रतिभा थी और मुझे खुशी है कि वह टीम से ड्रॉप हुए, कड़ी मेहनत की और हार नहीं मानी. आप जानते हैं कि उनका कुछ कठिन समय रहा है, उनका ऑपरेशन भी हुआ है, लेकिन वह मजबूत होकर लौटे हैं.’ बता दें कि शंकर ने केकेआर के खिलाफ आखिरी के कुछ ओवरों में गजब के शॉट्स लगाए. उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी.

Also Read: IPL 2023: कौन हैं यश दयाल? जिसकी गेंद पर रिंकू सिंह ने जड़े लगातार 5 छक्के, दोनों का खासा नाता
‘वह एक क्लीन स्ट्राइकर हैं’: शास्त्री

इस पर शास्त्री ने आगे कहा, ‘सुंदर हिटिंग आज देखने को मिली. वह गेंद के एक क्लीन स्ट्राइकर हैं. उनके पास शॉट्स की एक विस्तृत श्रृंखला है और उसकी पहुंच और हाईट के कारण, वह गेंद को काफी दूर तक हिट कर सकते हैं. देखकर अच्छा लगा. यह गुजरात टाइटन्स की ताकत है. पारी के अंत में उनके पास कुछ पावर हिटर हैं. इसलिए अगर वे अच्छी शुरुआत करते हैं तो वे पारी के अंत में बहुत खतरनाक साबित होते हैं.” विजय शंकर शायद भारत की वापसी की उम्मीद से दूर हों, लेकिन आईपीएल 2023 में कुछ और दमदार पारियों की बदौलत वह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें