23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 में भारत के ये 5 सलामी बल्लेबाज कर रहे हैं धूम धड़ाका, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बिखेर रहे चमक

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन अब तक 63 लीग मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान भारत के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है.

Undefined
Ipl 2023 में भारत के ये 5 सलामी बल्लेबाज कर रहे हैं धूम धड़ाका, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बिखेर रहे चमक 7

IPL 2023 Top 5 Indian opening batters: आईपीएल 2023 सीजन अपने लीग स्टेज के अंतिम पढ़ाव की ओर बढ़ रहा है और ज्यातातर टीमें अभी भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी हुई है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है. वहीं, इस सीजन दिग्गज बल्लेबाजों के साथ ही कई नये खिलाड़ियों ने भी अपने परफॉर्मेंस से अपनी चमक बिखेरी है. इन खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से चौके-छक्के की बरसात करने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. खास तौर पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है. तो आइए जानते हैं टॉप 5 सलामी बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने अपने बल्ले से इस सीजन जमकर सुर्खियां बटोरी हैं.

Undefined
Ipl 2023 में भारत के ये 5 सलामी बल्लेबाज कर रहे हैं धूम धड़ाका, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बिखेर रहे चमक 8

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है. शुभमन गिल इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. गिल गुजरात की बल्लेबाजी इकाई की रीढ़ हड्डी साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 146 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 576 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्द्धशतक और एक शतक अपने नाम किया. 23 वर्षीय गिल ज्यादातर मौकों पर विपक्षी गेंदबाजों पर हावी रहे हैं.

Undefined
Ipl 2023 में भारत के ये 5 सलामी बल्लेबाज कर रहे हैं धूम धड़ाका, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बिखेर रहे चमक 9

मुंबई की सड़कों पर पानी पुरी बेचने से लेकर टेंट में सोने और क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर रन मशीन बनने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 कमाल का रहा है. जायसवाल ने इस सीजन में आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक (13 गेंदें), एक शतक और 166 से अधिक की स्ट्राइक रेट कुल मिलाकर 575 रन बनाए हैं. वह सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

Undefined
Ipl 2023 में भारत के ये 5 सलामी बल्लेबाज कर रहे हैं धूम धड़ाका, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बिखेर रहे चमक 10

आईपीएल 2021 सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपना चौथा आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. गायकवाड़ ने इस सीजन एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी पर निरंतरता पाई है और उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 146.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 425 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 7वें स्थान पर हैं.

Undefined
Ipl 2023 में भारत के ये 5 सलामी बल्लेबाज कर रहे हैं धूम धड़ाका, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बिखेर रहे चमक 11

पिछले सीजन के सबसे ज्यादा महंगे (15.25 करोड़ रुपये) खिलाड़ी रहे मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने इस सीजन की शुरुआत धीमी नोट पर की थी, लेकिन वर्तमान में चल रहे टूर्नामेंट के अंत के साथ गति पकड़ ली है. ईशान ने अब तक खेले 13 मैचों में 144.55 रनों के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 425 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. वह इस सीजन के चौथे सबसे रन बनाने वाले भारतीय ओपनर हैं.

Undefined
Ipl 2023 में भारत के ये 5 सलामी बल्लेबाज कर रहे हैं धूम धड़ाका, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बिखेर रहे चमक 12

चोट के कारण इस सीजन में तीन मैचों से बाहर रहने के बावजूद शिखर धवन भारतीय सलामी बल्लेबाजों में लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में 143.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए हैं. धवन इस सीजन तीन अर्द्धशतक और नाबाद 99 रन के उच्चतम स्कोर के साथ वर्तमान में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और सीजन के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं.

Also Read: Virat Kohli की पत्नी अनुष्का शर्मा को बिना हेलमेट बाइक राइड करना पड़ा महंगा! ट्रैफिक पुलिस ने ठोका जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें