20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या CSK जीत पाएगी अपना पांचवां आईपीएल खिताब? जानिए क्या कहते हैं MS Dhoni के भाग्य के सितारे

IPL 2023 में फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीताने के इरादे से उतरे हैं. हालांकि उनके भाग्य के सितारे क्या कहते हैं आज हम आपको बताएंगे.

आईपीएल का रोमांच पूरी दुनिया पर सिर-चढ़कर बोल रहा है. यहां हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस लीग में फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीताने के इरादे से उतरे हैं. हालांकि वह यह करने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं ऐसा कहना अभी संभव नहीं है. हालांकि आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी की कुंडली के अनुसार बताएंगे कि क्या धोनी इस बार अपनी टीम को फिर से चैंपियन बनाएंगे.

क्या कहते हैं धोनी के भाग्य के सितारे

एस्ट्रोसेज एप के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी को मई महीने में बड़ा लाभ हो सकता है. धोनी के कुंडली में गुरु भाव संख्या 1 में स्थित हैं. ऐसे में इस महीने वह अपनी योग्यता के कारण आप विपरीत परिस्थियों का भली प्रकार सामना कर लेंगे. इस महीने कैप्टन कूल का दिमाग पूरी तरह से चैतन्य और सानकूल रहेगा. धोनी की कुंडली के अनुसार ऐसा कहा जा सकता है कि इस साल सीएसके के आईपीएल खिताब जीतने के चांस काफी ज्यादा हैं.

महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे हैं अपना आखिरी आईपीएल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के बाद इस ग्रैंड लीग को अलविदा कह देंगे. हालांकि खुद कैप्टन कूल की ओर से आईपीएल संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. पर धोनी ने कई मैचों में अपने संन्यास का हिंट जरुर दिया है.

गुजरात टाइटंस से होगी जबरदस्त टक्कर

चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा आईपीएल सीजन में कमाल की फॉर्म में चल रही है. टीम 17 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है. टीम को अब पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से मुकाबला करना है. ऐसे में इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

Also Read: GT vs CSK Fantasy 11: चेन्नई और गुजरात के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें बेस्ट फैंटसी11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें