IPL 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. जवाबी कार्रवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 120 गेंदों में 211 रन ही बना सकी. वहीं गेंदबाजी के दौरान केकेआर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कमाल की गेंदबाजी की. आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी के दौरान तीन ओवर डाले. जिसमें से उन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने नाबाद 20 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. टीम को जीत दिलाने में आंद्रे रसेल ने काफी महत्वपूर्व भूमिका निभाई.
IPL 2024: मैंने दिनेश कार्तिक के लिए खास प्लानिंग बनाई थी: रसेल
मैच के बाद बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक के विकेट को लेकर आंद्रे रसेल ने अपनी खास प्लानिंग का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे दो ओवर बचे हुए थे और मैंने सोचा कि 19वां ओवर मैं खुद करुंगा. मैंने सोचा कि 19वें ओवर में कम रन दूंगा ताकि मिचेल स्टार्क को डिफेंड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रन दे सकूं. दिनेश कार्तिक स्ट्राइक से नहीं जा रहे थे तो मैंने सोचा कि सभी 6 गेंदे उन्हें ही डालुंगा और मिक्स अप करुंगा और मेरी ये रणनीति काम भी आई.’
IPL 2024: आंद्रे रसेल बनें प्लेयर ऑफ द मैच
मैच जीत के बाद केकेआर के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल को मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. टीम को जीत दिलाने में आंद्रे रसेल ने काफी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 20 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने आरसीबी के तीन महत्वपूर्व बल्लेबाजों का शिकार करके आरसीबी टीम की कमर तोड़ दी.
IPL 2024: यश दयाल और फर्ग्युसन ने चटकाए दो-दो विकेट
श्रेयस के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने अपनी बल्लेबाजी को थोड़ी गति दी. उन्होंने रमनदीप सिंह के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 45 रनों की साझेदारी की. रसेल ने 20 गेंद पर 27 रनों की पारी में चार चौके जड़े. वहीं रमनदीप ने 9 गेंद पर दो-दो चौके और छक्के के साथ 24 रनों को महत्वपूर्ण पारी खेली. केकेआर के गेंदबाजों ने निश्चित अंतराल पर विकेट चटकाए, लेकिन रनों की गति पर ब्रेक नहीं लगा पाए. यश दयाल ने दो विकेट जरूर चटकाए, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 14 के इकॉनमी से 56 रन लुटाए. ग्रीन को भी दो विकेट मिले. एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्युसन ने चटकाए.