IPL 2024 का 22वां मुकाबला सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. बता दें, चेन्नई के प्रमुख गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वापसी हो सकती है. वह केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. आपकी जानकी के लिए बता दें, मुस्तफिजूर रहमान वीजा के काम से अपने देख वापस लौटना पड़ा था. जिसके कारण वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे. मगर अब ये खबर निकल के सामने आ रही है कि वह सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
IPL 2024: हम अभी भी निश्चित नहीं: एरिक सिमंस
सीएसके के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुस्तफिजूर के बारे में, हम अभी भी निश्चित नहीं हैं. उसका यहां वापस आना वास्तव में हमारे हाथ में नहीं है क्योंकि वह अपने पासपोर्ट के लिए बांग्लादेश वापस चला गया है. तो, देखते हैं क्या होता है. लेकिन एक टीम के रूप में, हमें इन परिस्थितियों के लिए तैयारी करनी होगी.’ पिछले दो लीग मैच हार चुकी सीएसके टीम को कटर और स्लोअर गेंद डालने में माहिर मुस्तफिजुर की कमी जरूर खली. उन्होंने कहा, “यह परिस्थितियों को देखने और यह समझने के बारे में है कि विपक्ष क्या करने का इरादा रखता है. मैं निश्चित रूप से बल्लेबाजों के बारे में देख रहा हूं कि वे कितने लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जोस बटलर कल रात (आरसीबी के खिलाफ) गेंद का इंतजार कर रहे थे और उसे मार रहे थे.’ सिमंस ने आगे कहा. ‘बहुत से लोगों ने स्पष्ट रूप से इस पर काम किया है कि धीमी गेंदों को कैसे मारा जाए और पहले से कमिट ना किया जाए और यह महत्वपूर्ण है, चाहे लेंथ कुछ भी हो.’
IPL 2024: अमेरिकी वीजा लेने बांग्लादेश वापस गए थे मुस्तफिजुर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जुनैद यूनुस ने बुधवार को क्रिकबज से पुष्टि करते हुए कहा, ‘मुस्तफिजुर आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिकी वीजा लेने के लिए बांग्लादेश आए हैं. वह 4 अप्रैल को अमेरिकी दूतावास में अपना फिंगरप्रिंट देंगे और बाद में चेन्नई से जुड़ने के लिए भारत वापस आएंगे.’
IPL 2024: फॉर्म में चल रहे हैं मुस्तफिजुर
मुस्तफिजुर (Mustafizur Rahman) मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं.जिसमें से उन्होंने सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वह पर्पल कैप कप की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं. मुस्तफिजुर ने इस सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए इस अभियान की शुरुआत की थी. हालांकि, अपनी पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह थोड़े महंगे साबित हुए, उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ एक विकेट लेते हुए 47 रन लुटाए.