15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को मैच से पहले कोच ड्‌वेन ब्रावो ने दी यह अनमोल सलाह

IPL 2024 : ड्‌वेन ब्रावो ने सीएसके के गेंदबाजों को बताया कि वे अपने योर्कर पर भरोसा करें, क्योंकि इसी की मदद से वे करियर में आगे बढ़ सकते हैं.

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्‌स के बीच मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने बाॅलिंग के बारे में काफी बातचीत की. ब्रावो ने गेंदबाजी में योर्कर के महत्व और अपने पसंदीदा गेंदबाजों पर भी बात की. ब्रावो ने बताया कि किस तरह सीएसके आईपीएल में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की टीम बन सकती है.

चेन्नई की टीम लखनऊ से लेगी हार का बदला

आज चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में पांच बार की विजेता सीएसके और एलएसजी की टीम भिड़ेगी और एक दूसरे को हराने की पुरजोर कोशिश करेगी. 19 तारीख को लखनऊ में खेले गए मैच में सीएसके को एलएसजी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अभी सीएसके अंकतालिका में चौथे नंबर पर है, जबकि लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर है.

ब्रावो ने बताया योर्कर का महत्व

ब्रावो ने आईपीएल के अधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि किसी भी तेज गेंदबाज के लिए योर्कर सबसे महत्वपूर्ण है. बिना योर्कर गेंद के कोई भी पेसर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता है. टी-20 के फाॅर्मेट में कई पेसर हिट हुए हैं, जिनमें ब्रावो ने जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा,मथिसा पथिराना और अपना भी जिक्र किया. ब्रावो ने कहा कि बुमराह, मलिंगा, पथिराना और मैंने भी टी-20 फाॅर्मेट में योर्कर का खूब उपयोग किया है, साथ ही उसमें विविधता भी लाई है.

पथिराना और मुस्तफिजुर हैं खास

ब्रावो ने कहा कि अगर गेंदबाज को अपने योर्कर पर भरोसा ना हो, तो वह निराश हो जाता है. इसलिए जरूरी यह है कि गेंदबाज नेट प्रैक्टिस के दौरान अधिक से अधिक योर्कर करें. अच्छा योर्कर गेंदबाज के भरोसे को बढ़ाता है. सीएसके की गेंदबाजी ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैं योर्कर पर फोकस करता हूं. पथिराना अच्छा योर्कर फेंकता है और मैच के दौरान वो इसका उपयोग करता है. मुस्तफिजुर रहमान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और मेरे खास है. उन्होंने काफी विकेट चटकाए हैं. उन्हें ज्यादा ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है, उनके अंदर प्राकृतिक गुण हैं, बस एक मार्गदर्शन की जरूरत होती है.

Also Read : IPL 2024: CSK vs LSG मैच से पहले जानें, चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें