IPL 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. हारने वाली टीम एक लिए इस सीजन में प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल भरी हो जाएगी. यदि दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को हारती है तो, वह इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. अगर इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हार का सामना करना पड़ता है तो, वह भी लगभग इस रेस से बहर हो जाएगी. तो चलिए होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभवित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मुकबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है. आज दोनों टीम अपना पांचवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये हैं कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान फिलहाल 34.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी और आर्द्रता 26% के साथ थोड़ा धुंध देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि मैच के दौरान सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबाज आक्रामक स्ट्रोक के साथ गेंदबाजों पर हावी होने की उम्मीद कर सकते हैं, जिससे गेंदबाजों के लिए एक भयानक चुनौती पेश होगी, जिन्हें प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए सटीकता और अनुकूलन क्षमता बनाए रखनी होगी. पिच की स्थिति को देखते हुए, लक्ष्य का पीछा करना बुद्धिमानी की रणनीति होगी क्योंकि औसत स्कोर 220 है, जो एक उच्च स्कोरिंग खेल का संकेत देता है जहां गेंदबाजों को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर आक्रामक बल्लेबाजी लाइन-अप को रोकने में कठिनाई हो सकती है.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ , जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद.
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, एश्टन टर्नर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ , एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।
IPL 2024: लखनऊ सुपर किंग्स टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद। अरशद खान.