17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: CSK vs RCB मैच से पहले जानिए चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ होगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024 को शुरू होने में केवल 2 दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. वहीं सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और आईपीएल 2024 सीजन के लिए नेट्स पर काफी मेहनत भी कर रहे हैं. पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह होगा. जहां भारत के कई बड़े स्टार परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. वहीं सभी दर्शक जानना चाहते हैं की पहले और रोमांच से भरे मैच के दौरान बारिश होगी या सभी क्रिकेट प्रेमियों को पूरे मैच देखने का मौका मिलेगा. वहीं पिच की मदद इस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024:CSK vs RCB: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आसपास आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना दो प्रतिशत दर्ज की जा रही है. वहीं 21 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आसपास तेज बारिश हो सकती है. 21 मार्च को चेन्नई में बारिश की संभावना 45 प्रतिशत दर्ज की जा रही है. वहीं तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. संभावना जताई जा रही है की सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: CSK vs RCB: पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच आम तौर पर स्लो मानी जाती है. यहां की पिच की मदद मुख्य तौर पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक मिलती है. पिच पर गेंद रुक कर आती है जिसके कारण इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक विकेट चटकाने का मौका मिलता है. वहीं पिच पर देर तक टिकने का बाद इस पिच की मदद बल्लेबाजों को भी मिलती है. इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 170 रन रहा है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी  करना चाहेगी.

ALSO READ: IPL में बिना खेले खिलाड़ियों को मिलते हैं करोड़ों रुपए, जानें कैसे

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

ALSO READ: IPL 2024: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं Opening Ceremony

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें