IPL 2024 में शनिवार की तरह आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में एक मैच जीतकर और एक मैच हारकर पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में खेले गए दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद काफी अच्छे लय में नजर आ रही है. मुंबई के खिलाफ टीम ने खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया था. आज देखना ये है की कौन सी टीम बाजी मारती है. सभी आईपीएल प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. मैच से पहले तो चलिए जानते हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास का मौसम आज साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं हवा 10 किमी/घंटा की औसत हवा की गति के साथ आर्द्रता का स्तर लगभग 38 प्रतिशत रहेगा. रिपोर्ट देख के साफ प्रतीत हो रहा है कि आज सभी क्रिकेट प्रेमियों को बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगी.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, लेकिन यह दो गति वाली सतह है. इसका मतलब है कि गेंद कुछ मौकों पर उछलेगी जबकि कुछ मौकों पर नहीं. इसलिए, बल्लेबाजों को परिस्थितियों के अनुसार तालमेल बिठाने की जरूरत है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. संभावना जताई जा रही है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनेगी.
IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, वानिंदु हसरंगा, अनमोलप्रीत सिंह, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह
IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, मैथ्यू वेड