IPL 2024: क्रिकेट के फैंस पर आईपीएल का खुमार हावी हो चुका है. 22 मार्च से 2024 सीजन का आगाज होगा. पहला मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सभी टीमें प्री-टूर्नामेंट कैंप में अपने खिलाड़ियों को परख रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज भी लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप में शामिल हो गए हैं. महाराज ने SA20 लीग में एलएसजी की सहयोगी फ्रेंचाइजी, डरबन सुपर जायंट्स का नेतृत्व किया था. भगवान श्रीराम में अटूट आस्था रखने वाले 34 वर्षीय स्पिनर ने तब सभी को चौंका दिया, जब वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करने आए तो न्यूलैंड्स स्टेडियम में डीजे ने “राम सिया राम” गाना बजाया. शुक्रवार को लखनऊ में टीम होटल पहुंचने पर भी केशव का स्वागत इसी गाने के साथ किया गया.
IPL 2024: बज उठा राम सिया राम का धुन
एलएसजी द्वारा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में केशव महाराज को कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है. पृष्ठभूमि में उनका पसंदीदा प्रसिद्ध गीत, “राम सिया राम” बज रहा था. इसके बाद होटल स्टाफ ने प्रोटियाज स्पिनर के माथे पर तिलक लगाया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. केशव महाराज ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वह भगवान श्रीराम के बहुत बड़े भक्त हैं और उनके अनुरोध पर ही स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ गाना बजाया जाता है. उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के बाद भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
IPL 2024: अयोध्या जाना चाहते हैं केशव महाराज
केशव महाराज अयोध्या जाकर भव्य श्रीराम मंदिर और भगवान श्रीराम के दर्शन भी करना चाहते हैं. उन्होंने इसकी व्यवस्था करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स से आग्रह भी किया है. महाराज ने स्पोर्ट्सतक पर कहा था कि दुर्भाग्य से राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में मैं व्यस्तता के कारण नहीं जा पाया लेकिन भविष्य में मैं निश्चित रूप से अयोध्या में मंदिर जाना और देखना पसंद करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि निकट भविष्य में शायद लखनऊ फ्रेंचाइजी इसकी व्यवस्था करे. मेरा परिवार हमेशा से भारत की तीर्थ यात्रा पर जाना चाहता था.
IPL 2024: टीम का हिस्सा नहीं हैं केशव महाराज
महाराज एलएसजी की आधिकारिक टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन नेट्स पर उनके साथ प्रशिक्षण लेंगे. आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी में केशव महाराज का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. लेकिन वह अनसोल्ड रह गए. किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें रूचि नहीं दिखाई. केशव महाराज SA20 में सुपर जाइंट का हिस्सा हैं. वह आईपीएल की आगामी सीजन के दौरान टीम के साथ प्रशिक्षण लेंगे. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि वह हमारी आधिकारिक टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि पूरे सीजन के दौरान उनकी उपस्थिति समूह में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी.
IPL 2024: 24 मार्च को होगा लखनऊ का पहला मुकाबला
एलएसजी 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करेगा. उनका पहला घरेलू मैच 30 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान.