IPL 2024 का 42 मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, खेले जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम को पांच मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पांच जीत और दो हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करे, पंजाब किंग्स की तो, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने दो मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना किया है. आज पंजाब किंग्स अपना नौवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. टीम को आज अपनी तीसरी जीत की तलाश होगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी इस जीत की लय कायम रखना चाहेगी. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते है, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड आंकड़े
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भरी है. अभी तक दोनों टीमें 32 बार आमने सामने हो चुकी है. जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 बार मैच में जीत दर्ज की है. वहीं पीबीकेएस के हाथ इस दौरान 11 ही जीत लगी है. वहीं आज दोनों टीम अपना 33 मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आर्द्रता का स्तर लगभग 70-80 प्रतिशत होने की उम्मीद के साथ, मैच के उत्तरार्ध में ओस एक महत्वपूर्ण कारक बन सकता है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच अब तक आईपीएल 2024 में टीमों के लिए बल्लेबाजी का स्वर्ग रही है, जहां 200 रन का स्कोर सामान्य है. हालांकि, ऐसे बड़े योग भी सुरक्षित साबित नहीं हुए हैं, क्योंकि कई टीमें सफलतापूर्वक उनका पीछा करने के करीब आ गई हैं. गेंदबाजों को गेंदबाजी के लिए कुछ सहायता मिलने के बावजूद, कोलकाता में एक और मैच में बल्लेबाजों के हावी होने की उम्मीद है.
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.
IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो/रिली रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल.
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, विधाथ कवरप्पा, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा