IPL 2024 का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था. मगर मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. जिसके परिणाम स्वरूप दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए. बारिश की वजह से इस मुकाबले के लिए टॉस भी नहीं हो सका. गुजरात टाइटंस के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था. केकेआर के खिलाफ एक जीत उसे प्लेऑफ की दौड़ में शामिल रख सकती थी, लेकिन ऐसा ना हो सका. मैच के रद्द होने से गुजरातको काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. वहीं इस मुकाबले से कोलकाता नाइट राइडर्स को कोई फर्क नहीं पड़ना था और ऐसा ही हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस एक अंक का गुजरात के लिए कोई मायने नहीं है. अगर वह अपना आखिरी मुकाबला जीतता भी है तो उसके लिए टॉप चार में जगह नहीं बनेगी. वहीं छह टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ की जंग जारी है. जिसमें राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु और दिल्ली जैसी टीम बनी हुई हुई है. तो चलिए जानते हैं किस तरह ये टीमें अपनी जगह प्लेऑफ में बना सकती है.
IPL 2024: बारिश में धुला गुजरात के प्लेऑफ का टिकट
बता दें, गुजरात टाइटंस मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर काबिज है. इस सीजन में टीम ने अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने पांच मुकाबलों में जीत और सात मुकाबलों में हार का सामना किया है. टीम का केवल एक मुकाबला बारिश कई वजह से रद्द हुआ है. गुजरात के पास अब 13 पॉइंट्स हो गए हैं. लेकिन वह प्लेऑफ से एलिमिनेट हो गई है. गुजरात का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है. यह मुकाबला 16 मई को खेला जाएगा.
IPL 2024: इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी KKR
इस सीजन में कोलकाता ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 9 मुकाबलों में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. टीम के अभी पॉइंट्स टेबल पर कुल 19 पॉइंट है. इस मुकाबले के होने से पहले ही कोलकता ने अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली थी. कोलकाता का प्लेऑफ से पहले आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स से है. यह मुकाबला 19 मई को खेला जाएगा.
IPL 2024: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था मैच
सोमवार की रात 10.36 बजे मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. गुजरात टाइटंस इस मुकाबले को स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से खेलने वाला था. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों कप्तानों के बीच इस जागरूकता को लेकर केवल रिबन का आदान-प्रदान हुआ और अधिकारियों ने मैच को रद्द कर दिया. बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात टाइटंस को पहुंचाया, वह भी उसके होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में. पहले सीजन की विजेता और दूसरे सीजन की उपविजेता बिना खेले ही बाहर हो गई.
इस तरह बना सालती है ये टीमें अपनी जगह प्लेऑफ में
राजस्थान रॉयल्स: आरआर दूसरे स्थान पर काफी मजबूती के साथ मौजूद है और आईपीएल 2024 प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के काफी करीब आ गए हैं, लेकिन हाल ही में खेले गए मैच में मिली हार के कारण उनकी टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी है. आरआर के 12 मैचों में 16 अंक हैं और उसे अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है. यदि वे इसे जीतते हैं, तो उनके पास टॉप-दो में जगह पक्की करने का भी अच्छा मौका है.
चेन्नई सुपर किंग्स: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में मिली जीत मौजूदा चैंपियन के लिए बड़ी राहत बनकर आई. सीएसके के अब 13 मैचों में 14 अंक हैं और 18 मई को आरसीबी के खिलाफ अपने आखिरी गेम में जीत उनकी जगह लगभग पक्की कर देगी.
सनराइजर्स हैदराबाद: SRH की टीम के पास 12 मैचों में 14 अंकों हैं और उन्हें अभी इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में दो मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में वह CSK से आगे निकल सकते हैं. यदि वे दोनों जीतते हैं. जोकि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं तो, वे न केवल अपनी जगह पक्की करेंगे बल्कि टॉप 2 में जगह बनाने के लिए मजबूत दावेदार भी होंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरसीबी ने टूर्नामेंट के दूसरे भाग में पांच में से पांच जीत हासिल की हैं. उनके अब 13 मैचों में 12 अंक हैं और उनकी टीम भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है. लेकिन वे अभी भी अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर हैं. भले ही वे अपने आखिरी लीग गेम में सीएसके को हरा दें, लेकिन उन्हें यह उम्मीद करनी होगी कि तीन से अधिक टीमें 14 अंकों से ऊपर न जाएं, जो उनकी पहुंच से बाहर है. उन्हें SRH, DC और LSG से खतरा है. साथ ही उन्हें यह भी उम्मीद करनी होगी कि ये टीम नेट रन रेट में भी उनके पीछे ही रहे.
दिल्ली कैपिटल्स: बेंगलुरु में आरसीबी से हार से दिल्ली कैपिटल्स की क्वालिफाई करने की संभावना कम हो गई है. साथ ही उनका – 0.482 का नेट रन रेट भी उनके लिए बेहतर नहीं है. DC के 13 मैचों में 12 अंक हैं. उन्हें LSG को बड़े अंतर से हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि तीन से अधिक टीमें 14 से आगे न बढ़ें.
लखनऊ सुपर जाइंट्स: लखनऊ की टीम प्लेऑफ के लिए RCB और DC से बेहतर स्थिति में है क्योंकि उनके 12 मैचों में 12 अंक हैं लेकिन उनके -0.769 के नेट रन रेट से उन्हें नुकसान होने की संभावना है. एलएसजी अभी भी 16 तक पहुंच सकती है, लेकिन उन्हें उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद या राजस्थान रॉयल्स में से कोई एक भी अपने बचे हुए सभी मैच हार जाए.