IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौंकाने वाले मयंक यादव चोटिल हो गए हैं. रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की. हालांकि उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की. गुजरात पर 33 रनों की जीत के बाद लखनऊ के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने मयंक की चोट पर अपडेट दिया है. मयंक को खेल के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा था. क्रुणाल ने कहा कि मयंक अब ठीक लग रहे हैं. मैच के दौरान मयंक की गेंदबाजी का प्रशंसकों को काफी इंतजार था. यह युवा गेंदबाज अपनी गति, लाइन और लेंथ से सभी को प्रभावित कर रहा है. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी कर रहा है.
IPL 2024: एक ही ओवर फेंक पाए मयंक यादव
गुजरात के खिलाफ मयंक यादव उस लय में नहीं दिखे. वह मुश्किल से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू पाए और उनके एक ओवर में तीन चौके लगे. एक ओवर डालने के बाद मयंक मैदान से बाहर चले गए. मैच के बाद क्रुणाल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन मेरी कुछ सेकंड की बातचीत हुई. वह ठीक लग रहा था, जो हमारे लिए काफी राहत की बात थी. क्रुणाल ने भी तेज गेंदबाज की प्रशंसा की और उन्हें अपने पर पूरा भरोसा रखने वाला और भारत का उज्ज्वल भविष्य बताया.
मुस्तफिजूर कर सकते हैं KKR के खिलाफ टीम में वापसी, मचाएंगे धमाल
IPL 2024: लगातार 150 की गति से गेंद फेंक रहे हैं मयंक
केवल दो-तीन मैचों के दौरान मयंक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की और कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया. आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान मयंक ने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उस मैच में इस तेज गेंदबाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लखनऊ से इस तेज गेंदबाजी सनसनी ने 21 साल की उम्र में इतिहास रच दिया. वह आईपीएल के इतिहास में अपने पहले दो मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
IPL 2024: दो लगातार गेम में बने प्लेयर ऑफ द मैच
मयंक ने आरसीबी के खिलाफ खेल के दौरान 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो मौजूदा संस्करण की अब तक की सबसे तेज गेंद थी. पूरे टूर्नामेंट के इतिहास में यह कुल मिलाकर चौथी सबसे तेज गेंद थी. उन्होंने पंजाब किंग्स मैच के दौरान बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वह उनका पहला मैच था. उस मैच में उन्होंने 155.8 की गति से गेंद फेंकी थी. अपने पहले मैच के दौरान उन्होंने चार ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. मयंक के पास केवल गति ही नहीं, बल्कि सटिक लाइन और लेंथ भी है.