IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैसम में आएंगे. वहीं इस सीजन में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो, इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमे से टीम को 5 मुकाबलों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामान करना पड़ा है. पांच जीत और चार हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो, मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन इस सीजन खराब रहा है. टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 3 मुकाबले में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामाना करना पड़ा है. तीन जीत और छह हार के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना 10वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये हैं कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है और किस टीम को हार सामना करना पड़ता है. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का पलड़ा भरी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मुकलाबों में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई इंडियंस ने एक मुकाबले में जीत का स्वाद चखा है. आज दोनों टीम अपना पांचवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने इस जीत को कायम रख पाती है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान लखनऊ का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम के समय लखनऊ का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, लेकिन यह 27 डिग्री सेल्सियस के करीब महसूस हो सकता है. आर्द्रता लगभग 13 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण आमतौर पर मैचों में कम स्कोर बनते हैं. स्पिन गेंदबाज यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंद टर्न लेने लगती है और पिच पर टिकने लगती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज अपनी गेंद से अहम भूमिका निभा सकते हैं.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड/जेराल्ड कोएत्जी, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, शमर जोसेफ
IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका