IPL 2024: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जब से मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है, रोहित शर्मा के फैंस काफी नाराज हैं और अपना गुस्सा हार्दिक पांड्या पर उतार रहे हैं. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अपने तीन शुरुआती मुकाबले गंवा दिए हैं. हार्दिक को होम ग्राउंड वानखेड़े में भी दर्शकों की उलाहना झेलनी पड़ी. दर्शक लगातार उन्हें मैदान पर ट्रोल कर रहे हैं. हार्दिक को अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का साथ मिला है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एमआई के कप्तान बनने में हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं है, यह निर्णय फ्रेंचाइजी का है. दर्शकों को उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. गांगुली किसी भी पेचीदा सवाल का जवाब देने से कभी भी नहीं कतराते हैं.
IPL 2024: सौरव गांगुली ने फैंस से की अपील
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस वक्त सबसे चर्चित मुद्दे मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर बात की. जब गांगुली से पूछा गया कि हार्दिक पांड्या किस स्थिति में हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि यह ऑलराउंडर की गलती नहीं थी कि उन्हें एमआई की कप्तानी दी गई. निर्णय मालिकों द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रशंसकों को हार्दिक पंड्या की आलोचना नहीं करनी चाहिए, यह सही नहीं है.
सीएसके स्टार शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहते हैं युवराज सिंह
IPL 2024: गांगुली ने रोहित शर्मा की भी तारीफ की
गांगुली ने आगे कहा कि मुंबई की फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में यही होता है, चाहे आप भारत की कप्तानी करें या अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें, आपको कप्तान नियुक्त किया जाता है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का एक अलग क्लास है. इस फ्रेंचाइजी के लिए उनका प्रदर्शन, भारत के लिए उनका प्रदर्शन, एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में एक अलग स्तर पर रहा है. यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है.
IPL 2024: रविवार को दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस ने इस कप्तानी विवाद को खत्म करने को दर्शकों को यह बताने का पूरा प्रयास किया है कि टीम में सबकुछ सही है. हार्दिक और रोहित शर्मा भी आपस में ठीक-ठाक हैं. रोहित ने इस सीजन में हार्दिक की कप्तानी में खेलना स्वीकार भी किया है. मुंबई ने पिछले दिनों एक वीडियो अपलोग किया, जिसे हार्दिक और रोहित हंसते हुए एक-दूसरे से मिलते नजर आए. अब यह देखना मजेदार होगा कि दिल्ली के खिलाफ आगामी मुकाबले में हार्दिक को स्टेडियम में दर्शकों का समर्थन मिलता है या नहीं.