13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: ‘कृष्ण के भक्त’ हैं यह आईपीएल खिलाड़ी, गेंदबाजी से मचा रहा है गदर

IPL 2024 सीजन में किसी युवा खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी है तो वह हैं लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव. मयंक यादव आज अपना एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं. बता दें, मयंक के माता-पिता ने बताया कि वह श्री कृष्ण के बड़े भक्त हैं.

IPL 2024 में इस बार कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. वहीं बात करें इस सीजन में अपना डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ियों की तो, सभी का प्रदर्शन सीजन के दौरान अभी तक शानदार रहा है. वहीं इस सीजन में किसी युवा खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी है तो वह हैं लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव. मयंक यादव आज अपना एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं. हर क्रिकेट फैन की जुबां पर उनका ही नाम है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मयंक ने IPL 2024 में डेब्यू किया और अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से सभी को कायल किया है.

IPL 2024: ‘कृष्ण के भक्त’ हैं मयंक

आज तक से बातचीत के दौरान मयंक के माता-पिता ने नताय कि मयंक भगवान श्री कृष्ण के बड़े भक्त है. भक्ति के दौरान मयंक का हृदय परिवर्तित हो गया और उन्होंने  नॉन-वेज खाना बंद कर दिया. उसके साल 2022 से नॉन-वेज को हाथ तक नहीं लगाया है. वह अब पूरी तरह से वेजिटेरियन हो गया है.

IPL 2024: माता-पिता ने बताई मयंक के संघर्ष की कहानी

बातचीत के दौरान मयंक के माता-पिता ने अपने बेटे की संघर्ष की कहानी बताई. पिता प्रभु यादव ने कहा कि एक समय था, तब वो सड़क पर खड़े होकर मैच देखा करते थे. उन्होंने ही बेटे को क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलाया था. वहीं माता ममता यादव ने कहा, ‘हम बेहद खुश हैं कि वो अच्छा कर रहा है और लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं. वो एक टैलेंटेड क्रिकेटर है और लोगों को उसका और तगड़ा प्रदर्शन देखने को मिलेगा. वो 2 साल पहले ही वेजिटेरियन बन गया था क्योंकि वो भगवान कृष्ण को बहुत ज्यादा मानता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो एक दिन भारतीय टीम के लिए जरूर खेलेगा.’  

IPL 2024: बिहार से है मयंक का गहरा नाता

बता दें, मयंक का जन्म दिल्ली में हुआ है. मगर उनका नाता बिहार से भी है. मयंक के पिता प्रभु यादव बिहार के रहने वाले हैं. बाद में वह दिल्ली में आकर बस गए थे. मयंक सुपौल में मरोना प्रखंड के मरौना साउथ पंचायत स्थित रतहो गांव निवासी स्व हरिश्चंद्र यादव के पोते हैं. मयंक के पिता प्रभु दिल्ली में दुरा इंडिया टोन प्रा. लिमिट नामक सायरन बनाने वाली कंपनी चला रहे हैं.

IPL 2024: मयंक ने डाली है आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद

मयंक आईपीएल 2024 के सबसे शानदार गेंदबाज के तौर पर निकल के सामने आए हैं. मयंक ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी डाली है. उन्होंने लगातार 150 और 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हुए पंजाब और बेंगलुरु को को घुटनों पर ला दिया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये भी कहा जा रहा है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें मौका मिल भी मिल सकता है.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें