21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 Points Table: केकेआर टॉप पर, हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पिछड़ी

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने चरम पर है. कुछ टीमें हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. जबकि कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण हार रही हैं. मुंबई इंडियंस का हाल भी कुछ ऐसा ही है. टीम ने अब तक अपने तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं. वह तालिका में सबसे नीचे है.

IPL 2024 Points Table: शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को अंक तालिका में दो स्थान का फायदा हुआ है. इसके बावजूद वह सीएसके से नीचे है. अब तक अपने शानदार खेल के दम पर तीनों मुकाबले जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में टॉप पर है. दूसरे नंबर पर संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स है. राजस्थान ने भी अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं. शनिवार को राजस्थान का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है. आरसीबी की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन का बल्ला अब तक खामोश है. आज के मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीदे होंगी.

IPL 2024 Points Table: सीएसके तीसरे नंबर पर

शुक्रवार की रात एडेन मार्कराम के तेज अर्धशतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी 50 रन की पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. हैदराबाद ने यह मुकाबला 11 गेंद शेष रहते ही 165 रन बनाकर जीत लिया. इस जीत ने हैदराबाद को चार मैचों में दो जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके तीसरे नंबर पर है. इस टीम ने भी दो ही मुकाबले जीते हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट हैदराबाद से काफी बेहतर है.

KKR ने शुभमन गिल को क्यों नहीं किया रिटेन, शाहरुख खान के पास है जवाब

IPL 2024 Points Table: विराट कोहली के पास है ऑरेंज कैप

अंक तालिका में चौथे नंबर पर केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स है. पंजाब किंग्स अपने चार में से दो मुकाबले जीतकर छठे स्थान पर है. गुजरात टाइटंस ने भी अपने चार में से दो मुकाबले जीते हैं और यह टीम सातवें नंबर पर है. हार्दिक पांड्या के जाने के बाद इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. आठवें नंबर पर आरसीबी की टीम है. इसी टीम में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली है. आरसीबी एक टीम के रूप में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टॉप के तीन बल्लेबाज कप्तान फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा.

Screenshot 2024 04 06 153455
IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table: दिल्ली ओर मुंबई की हालत खराब

विराट कोहली ने अब तक खेले गए चार मुकाबले में से दो में अर्धशतक जड़ा है और वह टूर्नामेंट के 4 मुकाबलो में अब तक 300 से ऊपर का स्कोर बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगेहैं. आरसीबी ने 4 में से एक मुकाबला जीता है. सबसे खराब स्थिति दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं. करीब साल भर बाद ऋषभ पंत मैदान पर वापस आए हैं और अपने फॉर्म में लौट गए हैं. उनकी टीम ने चार में से एक मैच जीता है और वह नौके नंबर पर है. सबसे नीचे मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसने अपने तीनों शुरुआती मुकाबले गंवा दिए हैं. हार्दिक पांड्या को अपने हर गेम में स्टेडियम में दर्शकों की ओर से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा रहा है.

क्रम संख्याटीम का नाममैचजीत हारPointsNRR
1.कोलकाता नाइट राइडर्स030300062.518
2.राजस्थान रॉयल्स030300061.249
3.चेन्नई सुपर किंग्स040202040.517
4.लखनऊ सुपर जायंट्स030201040.483
5.सनराइजर्स हैदराबाद040202040.409
6.पंजाब किंग्स04020204-0.220
7.गुजरात टाइटंस04020204-0.580
8.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर04010302-0.876
9. दिल्ली कैपिटल्स04010302-1.347
10.मुंबई इंडियंस03000300-1.423
IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें