IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हुए. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कोहली बाउंड्री पर कैच हो गए. विराट का शानदार कैच रचिन रवींद्र ने लिया. उन्होंने पीछे ही ओर भागते हुए यह कैप पकड़ा लेकिन खुद को सीमा रेखा से बाहर जाने से रोक नहीं सके. लेकिन उन्होंने बाउंड्री से बाहर निकलने से पहले ही गेंद अजिंक्य रहाणे की ओर उछाल दिया, जिसे उन्होंने आसानी से पकड़ लिया. यह इतना शानदार था कि कमेंटेटर इसे कैच ऑफ द मैच बताने लगे. विराट कोहली को वापस पवेलियन लौटना पड़ा और यह आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका था. कोहली मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए, जिन्होंने आज पांच विकेट अपने नाम किए. इसके बाद चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली.
IPL 2024: मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाए 5 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले दो ओवरों में चार विकेट लेकर सीएसके की कमर तोड़ दी. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली को आउट किया. विराट से पहले उन्होंने रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. विराट के बाद उन्होंने कैमरून ग्रीन को भी आउट कर दिया. डुप्लेसी ने तेजतर्रार 23 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. विराट 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए.
IPL 2024: रूतुराज गायकवाड की कप्तानी में सीएसके का पहला मैच
नये कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके का यह पहला मैच है और उनकी टीम ने गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में भी अपना सब कुछ झोंक दिया. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. धोनी ने आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले कप्तानी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी. सीएसके और आरसीबी अब तक 31 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. चेन्नई ने 20 और बेंगलुरु ने सिर्फ 10 जीत दर्ज की हैं.
IPL 2024: समीर रिजवी ने किया डेब्यू
सीएसके ने अपने पहले मुकाबले में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी समीर रिजवी को डेब्यू का मौका दिया है. टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान को रखा है. टॉस के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि मैं खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. लेकिन मैं किसी की जगह नहीं लेना चाहता हूं. मैं अपनी जगह पर बना रहना चाहता हूं. कप्तानी को लेकर मुझे पिछले हफ्ते पता चला. हालांकि, माही भाई ने पिछले साल ही इसका संकेत दे दिया था.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.