IPL 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं बात करें इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को छह मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बात करें, लखनऊ सुपर जाइंट्स की तो, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस सीजन मेन अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को छह मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आज दोनों टीम अपना 12वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना यह की इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, हैदराबाद के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान हैदराबाद का मौसम खराब रहेगा बारिश की संभावना काफी अधिक है. हैदराबाद में दोपहर में बारिश की संभावना 24% है. हालांकि, शाम को वर्षा की संभावना काफी हद तक घटकर केवल 4% तक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जल निकासी व्यवस्था वास्तव में प्रभावशाली है और ग्राउंड स्टाफ को लगातार बूंदाबांदी के बाद भी आउटफील्ड को साफ करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि आज वह एक पूरे ओवर का मुकाबला देख सके.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इस मैदान पर गेंद पिच से टकराकर सही उछाल के साथ बल्ले तक आती है. जिसके वजह से यहां पर अधिक स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं. टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, देवदत्त पडिक्कल, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मैट हेनरी, प्रेरक मांकड़, अरशद खान, शमर जोसेफ