IPL 2024 का आगाज आज से हो गया है. आईपीएल सीजन 17 का पहला मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. सभी दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. वहीं सभी खिलाड़ी मैच को लेकर नेट्स पर काफी पसीना भी बहा रहे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड की गई. जिसमें दिख रहा है कि भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) और टीम के पावर हीटर शिवम दुबे नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वीडियो में जडेजा और शिवम बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, पिछले साल चेन्नई को आईपीएल का खिताब जडेजा ने ही दिलाया था. वहीं टीम को फाइनल तक पहुंचाने में शिवम दुबे का भी योगदान था.
IPL 2024: जडेजा कर सकते हैं कमाल
भारतीय और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस बार के भी आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. पिछले साल जडेजा ने खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी दो गेंदों में दो बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. फाइनल मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया था. चेन्नई को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए मैच के आखिरी ओवर के दो गेंदों में 10 रन की जरूरत थी. जडेजा ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई थी.
IPL 2024: शिवम पहले मुकाबले में मचा सकते हैं धमाल
चेन्नई की तरफ से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले शिवम दुबे आईपीएल 2024 सीजन के पहले मुकाबले में धमाल मचा सकते हैं. वह लंबे लंबे छक्के और चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं. पिछले मुकाबले में भी शिवम दुबे ने अपने बल्ले के दम पर गेंदबाजों को खूब बैंड बजाया था. टीम को फिर एक बार शिवम से इस तरह की ही बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.