IPL 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में चेन्नई शुरुआत से ही कोलकाता नाइट राइडर्स पर हावी नजर आई. टॉस के दौरान, चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा ने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम के तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं बात करें मैच में जडेजा के प्रदर्शन की तो, उन्होंने उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चेन्नई के तरफ से खेलते हुए जडेजा ने 15वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है. खिताब जीतने के साथ ही जडेजा ने एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. जडेजा ने मैच के बाद कहा चेपॉक में आप सभी हमेशा मेरी गेंदबाजी का आनंद लीजिए. मैं बस अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाह रहा था. मैंने यहां बहुत अभ्यास किया है. उन्होंने आगे कहा, यदि आप अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं, तो इससे आपको मदद मिलती है. मेहमान टीम को व्यवस्थित होने और कुछ योजना बनाने में समय लगता है. उनके लिए यहां आकर सतह की पहचान करना मुश्किल है.
IPL 2024: जडेजा ने की एमएस धोनी की बराबरी
बता दें रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक पीओटीएम पुरस्कार जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. सोमवार को हुए मुकाबले में जडेजा ने चेन्नई के तरफ से खेलते हुए अपना 15वां पीओटीएम पुरस्कार जीता. एमएस धोनी ने भी आईपीएल में 15 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इस सूची में एमएस धोनी पहले और रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद सुरेश रैना(12), ऋतुराज गायकवाड़(10) और माइकल हसी(10) पीओटीएम पुरस्कार के साथ इस सूची में शामिल हैं.
आईपीएल में चेन्नई के लिए सर्वाधिक पीओटीएम पुरस्कार
15 – महेंद्र सिंह धोनी
15 – रवींद्र जडेजा
12 – सुरेश रैना
10- ऋतुराज गायकवाड़
10 – माइकल हसी
ALSO READ: IPL 2024: केकेआर के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली की लिस्ट में शामिल
IPL 2024: जीत के बाद डेरिल मिशेल ये कहा
जीत के बाद चेन्नई के डेरिल मिशेल ने कहा कि विशेष भीड़ के सामने आकर खेलना और जीत हासिल करना हमेशा अच्छा लगता है. आज सतह धीमी थी. हमारी योजना पारी को गहराई तक ले जाने की थी. वहीं, नरेन से विकेट गंवाने पर डेरिल ने कहा कि वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है और मेरे लिए वह योजनाओं बनाकर आ रहा है. उन्होंने कुछ दबाव डाला और अपना काम किया. लेकिन हमारी ओर से रुतु ने काम किया. उसे वहां देखना अच्छा था. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूं, मैं यहां क्रिकेट का खेल जीतने के लिए हूं और काम पूरा करना अच्छा था.
IPL 2024: जडेजा ने पकड़ा 100वां कैच
गेंद से योगदान देने के अलावा रवींद्र जडेजा का मैदान पर एक और यादगार दिन रहा. उन्होंने इस मुकाबले में दो कैच लपके. जैसे ही 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर श्रेयस अय्यर का कैच लपका, वैसे ही जडेजा एक खास सूची में विराट कोहली के साथ शामिल हो गए. जडेजा अब आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पांच फील्डरों में से एक हैं. इस सूची में कोहली शीर्ष पर हैं, जिनके नाम 242 मैचों में 110 कैच हैं.
IPL 2024: सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से रौंदा
सीएसके और केकेआर के मैच की बात करें तो सीएसके ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में केकेआर को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. जबकि केकेआर की इस सीजन में यह पहली हार है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर की टीम 137 के कुल स्कोर पर सिमट गई. मेहमान टीम के बल्लेबाज इस पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख. जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च किए और तीन बल्लेबाजों को आउट किया.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती