IPL 2024 का छठा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. वहीं उनको अपने दुसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टीम के हार का कारण सभी को बताया. उन्होंने कहा कि यह अच्छा मैच रहा, हमने मुश्किल हालात से वापसी की, लेकिन इसके बावजूद जीतने में नाकाम रहे. हमारी टीम ने 10-15 रन कम बनाए. पहले 6 ओवर में मैंने धीमी बल्लेबाजी की.
IPL 2024: विराट का कैच छोड़ना महंगा पड़ा: धवन
अपनी बातों को आगे रखते हुए शिखर धवन ने कहा कि हमने 10-15 रन कम बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, इसके अलावा हमारे फील्डरों ने कैच छोड़े. खासकर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का कैच छोड़ना महंगा पड़ा. अगर हम विराट कोहली का कैच पकड़ने में कामयाब रहते तो संभवतः दूसरी ही गेंद पर मोमेंटम हमारे साथ आ जाता. लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. उन्होंने यह विकेट देखने में अच्छा था, लेकिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी. इस पिच पर डबल बाउंस के अलावा गेंदबाजों को टर्न मिल रही थी. हालांकि, यह पिच 70 फीसदी बल्लेबाजी के अनुकूल थी, जबकि 30 फीसदी गेंदबाजों के मुफीद थी.
IPL 2024: मुझे तेजी से रन बनाने चाहिए थे: धवन
अपनी बल्लेबाजी एक अपर बात करते हुए शिखर धवन ने कहा, ‘मैंने अपनी टीम के लिए रन बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे और भी अधिक तेजी से रन बनाने चाहिए थे. पावरप्ले के दौरान मुझे अपनी टीम को और मजबूती प्रदान करना चाहिए था. यदि मैं शुरुआती छह ओवरों में तेजी से रन बनाता उसका फायदा जरूर मेरी टीम को मिलता. वहीं मेरी टीम ने लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. इस कारण हमारी टीम पर दबाव बनता गया. यह मैच आखिरी ओवर तक गया, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. इसके अलावा शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जिस तरह दबाव में हरप्रीत बरार में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, वह काबिले तारीफ है.
IPL 2024: विराट ने बनाए 77 रन
विराट कोहली को अपनी पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उसके बाद 33 के स्कोर पर भी वह बाल बाल बचे. दोनों बार गेंदबाज सैम कुरेन थे. पहले ओवर में कैच छूटने के बाद उन्होंने कुरेन को तीन और चौके जड़कर 16 रन निकाले. उन्होंने कैगिसो रबाडा को चौका और लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी छक्का लगाया. आरसीबी के दूसरे बल्लेबाजों को जहां रबाडा और स्पिनर हरप्रीत बरार ने परेशान किया, वहीं कोहली ने खुलकर शॉट लगाए.
IPL 2024: जितेश और कुरेन के बीच 52 रनों की साझेदारी
प्रभसिमरन ने कैमरन ग्रीन को मिड विकेट पर फ्लिक शॉट खेलकर छक्का लगाया. खतरनाक होती इस साझेदारी को मैक्सवेल ने तोड़ा जब प्रभसिमरन उन्हें पूल शॉट खेलने आगे निकले और अनुज रावत ने विकेट के पीछे उनका कैच लपक लिया. रावत ने 12वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का भी कैच लपका और इस बार गेंदबाज अलजारी जोसेफ थे. अगली गेंद पर पंजाब को सबसे बड़ा झटका धवन के विकेट के रूप में मिला. वह मैक्सवेल को ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में लांग ऑन पर कोहली को कैच दे बैठे. पंजाब का स्कोर इस समय 12.1 ओवर में चार विकेट पर 98 रन था. इसके बाद जितेश ने डागर को लगातार दो छक्के लगाए. उन्होंने सैम कुरेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में 52 रन जोड़कर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. शशांक सिंह ने जोसेफ के आखिरी ओवर में 20 रन निकाले.
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (डब्ल्यू), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर:- सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह
IPL 2024: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
इम्पैक्ट प्लेयर:- अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह