16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: RCB vs PBKS मैच से पहले जानें, बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. जिस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से मात दे दी थी. वहीं आज दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स को हराकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी. वहीं बात करे पंजाब किंग्स की तो पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2024 में खेले गए दूसरे मुकाबले में चार विकेट से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की है. IPL 2024 में दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करे तो एक टीम एक मुकाबला जीतकर और दूसरी टीम अपना एक मुकाबला हारकर अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर आ रही है. पंजाब किंग्स इस मुकाबले में अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. अब देखना ये है की कौन सी टीम जीतेगी क्योंकि क्रिकेट एक खेल है और इसमें हर प्रेडिक्शन फेल है. सभी क्रिकेट प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स  के मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में आज का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 32% आर्द्रता के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. 6.22 मीटर/सेकंड हवाएं चलने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये साफ प्रतीत होता है कि सभी क्रिकेट प्रेमीयों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच संतुलित विकेट है. पिछले 20 मैचों में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 37% मैच जीते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेगी.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले

IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें