16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: कप्तान बनने के बाद गायकवाड़ ने की धोनी सहित पूरी टीम की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

IPL 2024 के शुरू होने ठीक एक दिन पहले चेन्नई की टीम ने अपने नए कप्तान के बारे में सभी को जानकारी दी. बता दें, एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज को दे दी है. वहीं कप्तान बनने के बाद ऋतुराज ने अपनी टीम और एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है.

IPL 2024 का आगाज आज यानी 22 मार्च से हो रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआत से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टीम की कमान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में थमा दी. अब चेन्नई की टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. एमएस धोनी ने साल 2022 में भी अपनी कप्तानी भारत और चन्नई के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के हाथों में दे दिया था. जिसके बाद कुछ मैचों में जडेजा ने टीम की कमान संभाली मगर सीजन के बीच में उन्होंने टीम की कप्तानी एमएस धोनी को वापस कर दी थी. वहीं बात करें ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की तो, गायकवाड़ ने एशियाई खेलों में भी टीम की कमान संभाली है और अपनी कप्तानी में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया है. वहीं चेन्नई टीम का कप्तान बनने के बाद ऋतुराज की प्रतिक्रिया सभी के सामने आई. उन्होंने न केवल टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरफ की बल्कि उन्होंने जडेजा की भी खूब प्रशंसा की.

मेरी टीम में माही भाई हैं: गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान बनने के बाद सभी के सामने एक शॉर्ट वीडियो में अपनी मन की बात रखी, उन्होंने कहा, ‘यह एक विशेष अधिकार है. इससे भी अधिक, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारे पास जिस तरह की टीम है. उसे देखते हुए मैं टीम की कमान संभालने के लिए काफी उत्साहित हूं. मेरे टीम में सभी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. इस लिए मुझे टीम को लेकर चलने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है. अपनी बात को आगे रखते हुए गायकवाड़ ने कहा कि ‘आईपीएल में कप्तान के रूप में उनके पहले सीजन में उन्हें एमएस धोनी, जड़ेजा और रहाणे जैसे काफी अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिलेगा. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. मैं इसका आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं.’

एक युग का अंत

एमएस धोनी के पद से हटने के साथ ही एक युग का अंत हो गया. एमएस धोनी अपनी टीम की कमान साल 2008 से संभालते आ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने साल 2022 में टीम की कमान जडेजा के हाथों में दे दी थी. जिसके बाद जडेजा ने आईपीएल 2022 सीजन के अंत से पहले एमएस धोनी को उनकी कप्तानी वापस दे दी थी. इस बार जैसे ही एमएस धोनी ने अपनी टीम की कमान गायकवाड़ के हाथों में दी, वैसे ही एक युग का अंत हो गया. सभी टीमें अब नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. मुंबई इंडियंस की कमान भी अब हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं गुजरात टीम की कमान यशस्वी जायसवाल संभाल रहे हैं.

IPL 2024: गायकवाड़ ने आईपीएल में भी जड़ा है शतक

2023 सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में चार अर्धशतक भी जड़ा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर पिछले सीजन में 92 रन था. 2019 में सीएसके के लिए डेब्यू करने के बाद से गायकवाड़ ने 39.07 की औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट से 1,797 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल में गायकवाड़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन है. इस सीजन में भी गायकवाड़ से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें