IPL 2024 में सोमवार को चेन्नई और कोलकाता के बीच के शानदार मुकाबला खेला गया. मुकाबले में चेन्नई ने सात विकेट से जीत दर्ज की. चेन्नई ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई के गेंदबाज के सामने टिक ना सके. टीम ने 20 ओवर में अपने नौ बल्लेबाजों को खोकर 137 रह ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के तरफ से कप्तान रुतुराज ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं रुतुराज ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जीत का चौका भी लगाया. मैच के बाद रुतुराज काफी भावुक भी देखें, उन्होंने मैच के बाद सभी के सामने अपनी बात खुलकर रखी. मैच और अपनी कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘टीम के लिए अहम फैसले लेने में महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग की मौजूदगी के कारण उनका काम आसान हो जाता है.’
मुझे किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है: रुतुराज गायकवाड़
कोलकाता के खिलाफ सात विकेट से मैच जीतने के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘इस टीम में मुझे वास्तव में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. हर कोई बहुत उत्साहित है, माही भाई (MS Dhoni) और फ्लेमिंग अभी भी अहम फैसलों को लेने के लिए मौजूद हैं. अपनी सीजन की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद रुतुराज थोड़े भावुक दिखे.’ उन्होंने पहले की बात को याद करते हुए कहा, ‘मुझे पुरानी बातें याद आ गई. आईपीएल में जब मैंने अपना पहला अर्धशतक जड़ा था तब भी माही भाई मेरे साथ मैच समाप्त करने के लिए मौजूद थे.
मेरी जिम्मेदारी है कि अंत तक टिका रहूं: गायकवाड़
रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने पिच और धीमी गति की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, ‘अजिंक्य के चोटिल होने के कारण मुझे लगा कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि अंत तक टिका रहूं. मैं टीम के दूसरे खिलाड़ियों को कठिन परिस्थिति में नहीं डालना चाहता था. मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी शुरुआत धीमी है, टी20 में कई बार आप एक या दो गेंदों में चीजों को पलट देते है. कभी-कभी आपको आगे बढ़ने के लिए थोड़े भाग्य की जरूरत होती है. विशेषज्ञ शायद मेरे स्ट्राइक रेट के बारे में बात करेंगे.’
IPL 2024: जडेजा ने पकड़ा 100वां कैच
गेंद से योगदान देने के अलावा रवींद्र जडेजा का मैदान पर एक और यादगार दिन रहा. उन्होंने इस मुकाबले में दो कैच लपके. जैसे ही 20वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर श्रेयस अय्यर का कैच लपका, वैसे ही जडेजा एक खास सूची में विराट कोहली के साथ शामिल हो गए. जडेजा अब आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पांच फील्डरों में से एक हैं. इस सूची में कोहली शीर्ष पर हैं, जिनके नाम 242 मैचों में 110 कैच हैं.
IPL 2024: सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से रौंदा
सीएसके (CSK) और केकेआर के मैच की बात करें तो सीएसके ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में केकेआर को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. जबकि केकेआर की इस सीजन में यह पहली हार है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद केकेआर की टीम 137 के कुल स्कोर पर सिमट गई. मेहमान टीम के बल्लेबाज इस पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख. जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च किए और तीन बल्लेबाजों को आउट किया.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती