IPL 2024 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं बात करें, इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है. राजस्थान ने इस सीजन में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम को 8 मुकाबलों में जीत और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं. आठ जीत और एक हार के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी इस सीजन में अच्छा रहा है. हैदराबाद ने भी इस सीजन में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 5 मुकाबले में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पांच जीत और चार हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है. सनराइजर्स हैदराबाद आज मैच में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपनी जगह बेहतर करना चाहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करना चाहेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें दोनों टीमों ने बराबर मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ और राजस्थान रॉयल्स ने भी नौ मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है. आज दोनों टीम अपना 19वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, हैदराबाद में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 40°C रहने का अनुमान है. मैच के दौरान हवा की गति 7 किमी/घंटा रहेगी. आर्द्रता लगभग 16% रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमी को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद आम तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. इस पिच पर रन बनाना अपेक्षाकृत आसान है, जिससे उच्च स्कोरिंग मैच होने की काफी संभावना है. पहले बल्लेबाजी करना और बड़ा स्कोर खड़ा करना हैदराबाद में प्रभावी रणनीति हो सकती है. टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला करना पसंद करेगी.
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, नवदीप सैनी, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसेन, आकाश महाराज सिंह