IPL 2024 में आज फिर एक बार दो बवाल टीम आमने सामने होगी. बता दें, ये आईपीएल की दो सबसे सफल टीम है. इन दोनों टीमों के पास सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी है. जी हां मैं बात कर रहा हूं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की. आज यानी रविवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. बता दें, इस मुकाबले का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था. बता दें, मुंबई ने जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में ये 5 आईपीएल खिताब जीते. वहीं सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताबी जीत हासिल की. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए इस सीजन में भाग ले रहे हैं. मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया, जबकि चेन्नई की कमान धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दी. इसके बावजूद दोनों टीमों की मैदानी प्रतिद्वंद्विता जस की तस रहने की उम्मीद है.
IPL 2024: दोनों टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों में काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं.जिसके करां इनके बीच होने वाले मैच काफी रोमांचक मोड लेते हैं. पूरे मैच के दौरान ये कहना काफी मुश्किल होता है कि कौन सी टीम मुकाबले में जीत दर्ज करेगी. जहां इस सीजन मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. मगर समय के साथ मुंबई ने अपने खेल में वापसी करते हुए आखिरी दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अच्छे लय में नजर आ रही है. फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज और गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कठिन चुनौती खड़ी कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला. चेन्नई के गेंदबाजों ने चेपॉक की धीमी पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सपाट और बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर अभी तक उनकी परीक्षा नहीं हुई है. ईशान किशन और रोहित शर्मा की शुरुआती साझेदारी मुंबई के लिए अहम रहेगी.
IPL 2024: दोनों टीमों ने जीते हैं सबसे अधिक IPL ट्रॉफी
आईपीएल 2024 सीजन से पहले कुल 16 आईपीएल सीजन पार हो चुके हैं. बता दें, इन 16 सीजन में से 10 सीजन में चेन्नई और मुंबई की टीम ने जीत दर्ज किए हैं. पांच आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और पांच सीजन मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. बता दें साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज किए हैं. वहीं साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज किए हैं.
IPL 2024: दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं 36 मुकाबले
बता दें, दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस टीम का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने इस दौरान 20 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मुकाबलों में विजय हासिल हुई. हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार में जीत दर्ज की है. आज दोनों टीमों के बीच ये 37वां मुकाबला खेला जाएगा. अब देखन ये हैं कि कौन सी टीम इस मुकाबले में बाजी मारती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, ल्यूक वुड.
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश तीक्ष्णा, समीर रिजवी.