IPL 2024 अब अपने अंतिम चरण की ओर प्रस्थान कर चुका है. वहीं आईपीएल के बाद सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे. टी20 विश्व कप को लेकर विराट कोहली काफी चर्चा में कोई उनके खेल की त्रुटि निकालने में व्यस्त है. तो कोई उनके खेल की सराहना करने में. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. युवराज सिंह ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली किसी भी खिलाड़ी से अधिक हकदार हैं, वर्ल्ड कप मेडल जीतने के लिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली का ये छठा टी20 वर्ल्ड कप होगा और वह चाहेंगे कि वह इस बार अपनी टीम के साथ इस खिताब को लेकर ही भारत वापस लौटे.
IPL 2024: युवराज सिंह ने ये कहा
युवराज सिंह ने खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली के तारीफ के कशीदे पड़ते हुए कहा, ‘विराट कोहली ने इस युग में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. वो इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, सभी प्रारूपों में. मुझे लगता है कि वो उनमें से एक हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप मेडल जीतने की जरूरत है. मुझे विश्वास है कि वो एक मेडल से संतुष्ट नहीं हुआ होगा. मेरे ख्याल से वो निश्चित ही मेडल जीतने का हकदार है.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली अपने खेल को बहुत अच्छी तरह समझता है. वो जानता है कि अगर क्रीज पर हैं तो अंत में भारत को जीत दिला देगा और बड़े मौकों पर वो ऐसा कर चुका है- जैसे कि मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. एक बार उसमें लक्ष्य का पीछा करने का विश्वास आ जाए और स्थिति को जानते हुए, वो जानता है कि कैसे बैटिंग करना है. किस गेंदबाज पर निशाना साधना है और किस गेंदबाज की गेंद पर सिंगल लेना है. वो अपना खेल बदलकर खेलता है.’
IPL 2024: साल 2012 में पहली बार विराट ने खेला था टी20 वर्ल्ड कप
आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली पहली बार साल 2012 में भारतीय टीम के तरफ से टी20 वर्ल्ड कप खेला था. जिसके बाद से विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की की और नई ऊंचाई को छुआ. साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में भी विराट कोहली ने कई उपलब्धियों को छुआ.
IPL 2024: यह खूबी विराट को बनाता है सबसे अलग
युवराज सिंह ने बताया कि आखिर विराट कोहली में ऐसी क्या बात है, जो उन्हें सबसे अलग बनाती है. युवराज सिंह ने खुलासा करते हुए कहा, ‘नेट्स पर जब भी कोहली बैटिंग करता है तो ऐसे खेलता है कि मानो मैच में खेल रहा हो. वो जाकर सिर्फ गेंदों पर प्रहार नहीं करता. वो लगातार गेंद के हिसाब से खेलता है. मैंने ज्यादा खिलाड़ियों में ये बातें नहीं देखी. मेरे ख्याल से यही उसकी सफलता का मूल मंत्र हैं.’