Juhi Chawla Praised MS Dhoni: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की. टीम ने इस स्टेडियम का सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया और केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर 49 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके ने अपने तीन बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में केकेआर 186 रन ही बना सकी. वहीं सीएसके की जीत के बाद बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला ने धोनी की जमकर तारीफ की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के बाद टीम के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. जूही ने कहा कि ‘चेन्नई सुपर किंग्स ने आज अच्छा खेला. एमएस धोनी को एक कप्तान के रूप में खेलते हुए देखना अद्भुत है. हमें उम्मीद है कि हम वह कर सकते हैं जो सीएसके ने मैच में किया. ईडन गार्डन्स में सीएसके का समर्थन करने वाले बहुत सारे लोग थे, हमें लगा कि हम चेन्नई पहुंच गए हैं.
#WATCH | Kolkata: Chennai Super Kings played well today. Watching MS Dhoni play as a captain is wonderful. We hope we can do what CSK just did, in our next match… There were so many people supporting CSK, we thought we have reached Chennai: Juhi Chawla, Actor & co-owner of… pic.twitter.com/iVzOhpQK1e
— ANI (@ANI) April 23, 2023
जीत के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि हमने विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा. सीएसके की ओर से अजिंक्य रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और शिवम दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी हुई. इससे सीएसके ने चार विकेट पर 235 रन बनाये, जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा. आपको बता दें इस मुकाबले में धोनी आखिरी दो गेंदों पर बल्लेबाजी करने आए थे. हालांकि वह इन दो गेंदों पर बस 2 रन ही बना सकें.