14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL Playoffs : आईपीएल प्लेऑफ की जंग का फैसला CSK vs RCB की मैच में, जानें धोनी क्या कर सकते हैं कमाल

चेन्नई और आरसीबी की टीम के बीच 18 मई को रोमांचक और निर्णायक मैच खेला जाना है. इस मैच के निर्णय पर प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा.

IPL Playoffs : आईपीएल 2024 प्लेऑफ के करीब पहुंच गया है. जल्दी ही उन चार टीम का चयन हो जाएगा जो प्लेऑफ में जगह बनाएंगी. प्लेऑफ की जंग में अब जो सबसे महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है, वो 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार दोनों टीम के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. दरअसल यह मैच यह तय करेगा कि आईपीएल की सबसे चर्चित टीम में शुमार सीएसके और आरसीबी इस बार प्लेऑफ तक पहुंचेगी या फिर किसी एक टीम को बाहर का रास्ता देखना होगा.

CSK vs RCB के मैच में दोनों टीम का लक्ष्य जीत

18 मई के मैच में जब टीम आरसीबी और चेन्नई की टीम भिड़ेगी, तो उनके सामने लक्ष्य होगा किसी भी हालत में मैच को जीतना. अभी की स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी से आगे चल रही है क्योंकि उसने अभी तक खेले गए 13 मैच में से 7 जीते और छह हारे हैं और उनके 14 प्वाइंट हैं. वहीं आरसीबी ने अब तक खेले गए 13 मैच में से 7 हारे हैं और छह जीते हैं, उसके 12 प्वाइंट हैं. चेन्नई प्वाइंट टेबल में चौथे और आरसीबी छठे स्थान पर है. सीएसके का नेट रन रेट 0.528 और आरसीबी का 0.387 है.

Also Read : Pune का ये बालक न होता तो अटक जाता ChatGPT का नया अवतार

IPL 2024 : क्या धोनी खेल रहे हैं अपना अंतिम आईपीएल, राॅबिन उथप्पा ने इस सवाल का दिया जवाब

ये है प्लेऑफ का गणित

इन आंकड़ों से यह बात तो साफ है कि चेन्नई फिलहाल आरसीबी से मजबूत है और अगर आरसीबी को अपना आगे का सफर जारी रखना है तो उसे हर हाल में सीएसके को हराना होगा, वरना उनकी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. अगर आरसीबी मैच जीतती है, तो फैसला नेट रनरेट पर तय होगा, क्योंकि चेन्नई के पास भी 14 प्वाइंट हैं और मैच जीतने के बाद आरसीबी के भी 14 प्वाइंट हो जाएंगे. वहीं अगर लखनऊ और हैदराबाद भी अपना मैच जीत जाते हैं, तब भी बेंगलुरु को मुसीबत हो सकती है. लखनऊ के पास अभी 12 प्वाइंट है, वो अगर जीती तो उसके भी 14 प्वाइंट हो जाएंगे. इन हालात में चेन्नई, आरसीबी, दिल्ली, लखनऊ के बीच कड़ी टक्कर होगी और फैसला नेट रनरेट पर ही होगा.

धोनी करेंगे गेंदबाजी?

चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले जाने वाले मैच के लिए दोनों टीम पसीना बहा रही है. थाला धोनी गेंदबाजी भी करते नजर आएं है, जिससे फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या धोनी आरसीबी के खिलाफ मैच में गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अगर धोनी के रिकाॅर्ड की बात करें तो वे आरसीबी के खिलाफ हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 36 मैच में 140 के स्ट्राइकरेट से 850 रन बनाया है. आरसीबी और चेन्नई के बीच कुल 32 मैच हुए हैं, जिनमें से 21 चेन्नई ने और 10 आरसीबी ने जीते हैं और एक मैच रद्द हुआ है.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें