यदि आप आईपीएल (IPL 2022) का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…इस खेल के नियमों में बदलाव किया गया है और इस सत्र का खेल नए नियमों के साथ खेला जाएगा. अब आईपीएल 2022 में डीआरएस से लेकर कैच आउट और रन आउट के नियम में भी बदलाव नजर आने वाला है. वहीं कोरोना का साया यदि खेल पर नजर आता है तो इसके लिए भी गुंजाइश रखी गई है. यदि कोरोना के कारण कोई टीम पूरे 11 खिलाड़ी मैदान में नहीं उतार पाती है तो वह मैच फिर से आयोजित कराने का फैसला लिया जाएगा. इसमें कम से कम सात भारतीय का होने जरूरी हैं. यदि बाद में भी मैच का आयोजन कराने में सफलता नहीं मिलती तो मामला तकनीकि समिति के पास जाएगा और समिति इस पर जो निर्णय लेगी वो मान्य होगा.
पहले के नियम पर गौर करें तो आईपीएल में पहले कोरोना के कारण कोई मैच नहीं हो पाता है तो इसका फिर से आयोजन कराया जाता था. यदि दूसरी बार भी मैच का आयोजन कराने में सफलता नहीं मिलती थी तो जो टीम अपने 11 खिलाड़ी मैदान में नहीं उतार पाती थी उसे हारा हुआ मान लिया जाता था. इसके साथ ही विपक्षी टीम को दो अंक दे दिए जाते थे.
आईपीएल में पहले एक पारी में एक डीआरएस दिया जाता था. कुल मिलाकर बात की जाए तो मैच में दोनों टीमों के पास चार डीआरएस होते थे. एक टीम के पास दो डीआरएस होते थे, जिनमें से एक बल्लेबाजी और एक गेंदबाजी के दौरान टीम यूज करती थी. क्रिकबज की खबर की मानें तो अब एक पारी में दो डीआरएस दिये जाएंगे. इसका मतलब है कि मैच में कुल आठ डीआरएस अब होंगे. एक टीम को चार डीआरएस दिये जाएंगे. इसमें दो का इस्तेमाल बल्लेबाजी जबकि दो डीआरएस का इस्तेमाल गेंदबाजी के दौरान टीमें कर सकेंगी.
Also Read: Ind vs SL: टीम इंडिया ने मनायी जीत की होली, श्रीलंका को पारी और 238 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की ओर से तय किया है कि आईपीएल 2022 में एमसीसी के नये नियम भी लागू किये जाएंगे. अब यदि कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो नये बल्लेबाज को ही अगली गेंद खेलनी होगी. अभी तक के नियम पर गौर करें तो कैच पकड़े जाने से पहले यदि बल्लेबाजों ने छोर बदल लेता है तो नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज अगली गेंद खेलता था. हालांकि, जब कोई बल्लेबाज ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट जाता है तो अगले ओवर की पहली गेंद दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज ही फेस करेगा. अब आईपीएल में भी मांकड़िंग को रन आउट की श्रेणी में माना जाएगा. यदि नॉन स्ट्राइक में खड़ा कोई बल्लेबाज गेंद फेंकी जाने से पहले क्रीज छोड़ने का काम करता है और गेंदबाज गिल्लियां बिखेरने में कामयाब होता है तो उसे रन आउट माना जाएगा.
यदि प्लेऑफ या फाइनल मैच टाई होने की स्थिति हुई और सुपर ओवर नहीं हो पाता है तो अंकतालिका में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित करने का काम किया जाएगा. हालांकि, यहां चर्चा कर दें कि अधिकतर टाई मैचों में सुपर ओवर होता है और इसी के जरिए विजेता का एलान किया जाता है. किसी सुपर ओवर के टाई होने की संभावना बहुत ही कम होती है.
Posted By : Amitabh Kumar