22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉबिन मिंज सहित झारखंड के ये खिलाड़ी बने करोड़पति, आईपीएल नीलामी में पैसों की बरसात, देखें पूरी सूची

झारखंड गुमला के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज पर गुजरात टाइटंस ने जमकर पैसे लुटाए. गुजरात ने रॉबिन को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा. रॉबिन मिंज के पिता पूर्व आर्मी मैन हैं और फिलहाल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में गार्ड का काम करते हैं.

आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर फ्रेंचाइजियों ने पैसे लुटाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खरीदा, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड 20 करोड़ 50 लाख रुपये में पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल की नीलामी में झारखंड के खिलाड़ियों का भी दबदबा रहा. जिसमें गुमला के रहने वाले रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जबकि कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने रिकॉर्ड 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

Undefined
रॉबिन मिंज सहित झारखंड के ये खिलाड़ी बने करोड़पति, आईपीएल नीलामी में पैसों की बरसात, देखें पूरी सूची 2

आईपीएल नीलामी में चमके कुशाग्र

कुमार कुशाग्र को झारखंड का दूसरा एमएस धोनी कहा जाता है. कुशाग्र भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिकॉर्ड 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा. कुशाग्र झारखंड बोकारो के रहने वाले हैं. बोकारो के ही रहने वाले ऑलराउंडर सुमित कुमार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

गुमला के रॉबिन मिंज पर गुजरात टाइटंस ने पैसे लुटाए

झारखंड गुमला के रहने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज पर गुजरात टाइटंस ने जमकर पैसे लुटाए. गुजरात ने रॉबिन को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा. रॉबिन मिंज के पिता पूर्व आर्मी मैन हैं और फिलहाल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में गार्ड का काम करते हैं.

सुशांत मिश्र को गुजरात टाइटंस ने खरीदा

रांची के रहने वाले सुशांत मिश्र को भी गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सुशांत मिश्र अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

Gujarat Titans

Robin Minz (Wicket-Keeper)- 3,60,00,000

Sushant Mishra (Bowler)- 2,20,00,000

Delhi Capitals

Kumar Kushagra (Wicket-Keeper) – 7,20,00,000

Sumit Kumar (All-Rounder) – 1,00,00,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें