13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs LSG, IPL 2022: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 2 रन से हराया, प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री

KKR vs LSG, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 2 रन से हराया और प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री की. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 208 रन बना पायी.

लाइव अपडेट

केकेआर की ओर से श्रेयस अय्यर ने जमाया अर्धशतक 

केकेआर की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा नितीश राणा ने 42, बिलिंग्स ने 36 और रिंकू सिंह ने 40 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि लखनऊ की ओर से मोहसिन खान और स्टॉयनिक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाये. बिश्नोई और गौथम ने एक-एक विकेट चटकाये.

लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 2 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 2 रन से हराया और प्लेऑफ में एंट्री कर ली. लखनऊ के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 208 रन बना पायी. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. 20वें ओवर में केकेआर को जीत के लिए 6 गेंद पर 21 रन चाहिए था. रिंकू सिंह ने स्टॉयनिक्स की पहली गेंद पर चौका जमाया. फिर लगातार दो गेंद पर दो छक्का जमाया. 3 गेंद में केकेआर को 5 रन चाहिए था. चौथी गेंद पर रिंकू ने दो रन लिया. अब2 गेंद में केकेआर को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह 40 रन बनाकर आउट हो गये. फिर आखिरी गेंद पर स्टॉयनिक्स ने उमेश यादव को बोल्ड कर दिया और इस तरह लखनऊ ने मुकाबला 2 रन से जीत लिया.

केकेआर को 7वां झटका, रिंकू सिंह 40 रन बनाकर आउट

केकेआर को 20वें ओवर की पांचचीं गेंद पर 7वां झटका लगा. रिंकू सिंह 15 गेंदों में 4 छक्कों और दो चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए.

केकेआर को 6ठा झटका, रसेल 5 रन बनाकर आउट

केकेआर को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. आंद्रे रसेल 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. रसेल को मोहसिन खान ने हुड्डा के हाथों कैच कराया.

केकेआर को 5वां झटका, बिलिंग्स 36 रन बनाकर आउट

केकेआर को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा. बिलिंग्स 24 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए रवि बिश्नोई ने बिलिंंग्स को विकेटकीपर डीकॉक के हाथों कैच कराया.

केकेआर को चौथा झटका, श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट

केकेआर को 14वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. श्रेयस अय्यर अर्धशतक बनाकर आउट हुए. अय्यर को स्टॉयनिक्स ने हुड्डा के हाथों कैच कराया. श्रेयस अय्यर ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाया.

केकेआर को तीसरा झटका, नितीश राणा 42 रन बनाकर आउट

केकेआर को 8वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. नितीश राणा 22 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए. राणा को कृष्णप्पा गौतम ने आउट किया.

केकेआर को दूसरा झटका, अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर आउट

केकेआर को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर आउट हुए. तोमर को मोहसिन खान ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

लखनऊ को पहली सफलता, वेंकटेश अय्यर शून्य पर आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ही ओवर में मोहसिन खान ने सफलता दिलायी. वेंकटेश अय्यर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. अय्यर को कैच डीकॉक ने लपका.

लखनऊ ने केकेआर को दिया 211 का टारगेट

डीकॉक और केएल राहुल की नाबाद तूफानी पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई नुकसान के 20 ओवर में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डीकॉक 70 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 140 रन बनाये. जबकि केएल राहुल ने 51 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाये. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल और टिम साउथी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.

डीकॉक की तूफानी पारी, 59 गेंदों में जमाया शतक

डीकॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए 59 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. डीकॉक के बल्ले से सीजन का 6 ठा शतक निकला. अबतक बटलर ने तीन, केएल राहुल ने दो और डीकॉक ने एक शतक बनाया.

डीकॉक के बाद केएल राहुल ने भी जमाया अर्धशतक

डीकॉक के अर्धशतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. केएल राहुल ने 41 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.

डीकॉक की तूफानी पारी, 36 गेंद पर जमाया अर्धशतक

डीकॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. डीकॉक ने इस दौरान 4 चौके और दो छक्के जमाये.

10 ओवर में लखनऊ का स्कोर 83 रन

10 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना कोई नुकसान के 83 रन है. केएल राहुल और डीकॉक अपने-अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.

5 ओवर में लखनऊ का स्कोर 38 रन

5 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना कोई नुकसान के 38 रन है. केएल राहुल और डीकॉक की जोड़ी अब भी मैदान पर जमी हुई है.

लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू,पहले ओवर में 8 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और डीकॉक ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पहले ओवर में 8 रन बनाया.

केकेआर की टीम में एक मात्र बदलाव

केकेआर की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक मात्र बदलाव किया है. अजिंक्य रहाणे की जगह पर अभिजीत तोमर को टीम में पहली बार शामिल किया है. तोमर डेब्यू करेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में तीन बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में तीन बदलाव किया गया है. क्रुणाल पांड्या, चमीरा और आशुष बडोनी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह पर मनन वोहरा, एविन लुईस और कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.

लखनऊ ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

केकेआर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पिछले मुकाबले में लखनऊ ने केकेआर को 75 रन से हराया था

लखनऊ और केकेआर के बीच मौजूदा आईपीएल में इससे पहले एक बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें लखनऊ की टीम ने केकेआर को 75 रन से हराया था. उस मुकाबले में केकेआर की पूरी टीम 101 रन पर आउट हो गयी थी.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी / मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस / एविन लुईस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत / शेल्डन जैक्सन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.

वेदर रिपोर्ट

कोलकातरा नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई में भिड़ंत होंगी. मौसम विभाग के अनुसार पूर दिन धूप खिली रहेगी. मैच के दौरान बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. मुकाबले के दौरान हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जतायी जा रही है, जबकि तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. आर्द्रता 77 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है.

पिच रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच से गेंदबाजी और बल्लेबाजी को बराबर मदद मिलने की संभावना है. यहां 160-170 रन बनने की संभावना जतायी जा रही है. अबतक मौजूदा आईपीएल के 19 मुकाबले डीवाई स्टेडियम में खेले जा चुके हैं, जिसमें अधिकतर मुकाबले 10 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को केवल 9 बार ही जीत मिली है. यहां ओस की भूमिका उतनी नहीं होगी. हालांकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

केकेआर की टीम पिछले आईपीएल में फाइनल में बनायी थी जगह

दो बार की चैम्पियन केकेआर की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी लेकिन इस सत्र में वह लय को बरकरार नहीं रख पायी। टीम ने हालांकि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले मैच में आंद्रे रसेल के हरफनमौला खेल और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से मात दी. इस मैच में शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद रसेल और सैम बिलिंग्स ने टीम को छह विकेट पर 177 रन तक पहुंचाया और फिर गेंदबाजों ने शानदार तरीके से अपना काम किया.

लखनऊ की टीम प्ले-ऑफ से एक कदम दूर

लखनऊ की टीम प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने से एक कदम दूर है। टीम के 13 मैचों में 16 अंक है और इस मैच में जीत से उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जायेगा.

केकेआर कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी

केकेआर 13 मैचों में छह जीत से 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और अगर टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए केकेआर को लखनऊ के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीदों को बनाये रखने के लिए अपने अंतिम लीग मुकाबले में बड़ी जीत की जरूरत है तो वही लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच को अपने नाम कर तालिका में शीर्ष में जगह बनाने की कोशिश करेगा.

अब से कुछ देर बाद केकेआर और लखनऊ के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद केकेआर और लखनऊ की टीमें आमने-सामने होंगी. लखनऊ की टीम केकेआर को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मैदान पर उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें