IPL 2024 का 44वां मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अपनी जगह पॉइंट्स टेबल के सुपर-4 में लगभग पक्की कर ली है. बता दें, मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 48 गेंदों में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाए. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से दीपक हुड्डा ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा. दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के दौरान 31 गेंदों में सात चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी के दम पर टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 197 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स ने एक ओवर रहते आसानी से कर लिया.
IPL 2024: संदीप शर्मा ने चटकाए दो विकेट
राजस्थान ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की. संदीप शर्मा ने अपने 4 ओवर के स्पैल में महज 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने मार्कस स्टोयनिस को शून्य पर और निकोलस पूरन को 11 के निजी स्कोर पर आउट किया. राजस्थान को पहली सफलता ट्रेंट बोल्ड ने डिकॉक को आउट कर दिलाई. वहीं, आवेश खान ने केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जड़ने वाले दीपक हुड्डा को रॉवमैन पोवेल के हाथों कैच कराया. लखनऊ ने पूरी पारी में केवल पांच ही विकेट गंवाए, लेकिन एक बड़ा स्कोर करने से चूक गई.
DC vs MI, IPL 2024: दिल्ली ने मुंबई को 10 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका
IPL 2024:काम ना आई कप्तानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली. केएल राहुल ने बल्लेबाजी के दौरान 48 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. अपनी पारी के दम पर केएल राहुल ने टीम का स्कोर 196 के पार पहुंचाया. मगर मैच में उनकी पारी सही मायने में काम नहीं आई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने इनके सपनों पर पानी फेर दिया.
IPL 2024: हार के बाद केएल राहुल ने ये कहा
केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम लगभग 20 रन पीछे रह गये. हमें आदर्श शुरुआत नहीं मिली, लेकिन मेरी और (दीपक) हुडा की साझेदारी शानदार रही. इस प्रकार के मैचों में सेट बल्लेबाज को 50-60 तक पहुंचने के बाद सौ के करीब स्कोर करना होता है. मुझे लगता है कि लगभग 15 ओवर के बाद हम 150 रन पर थे, इसका थोड़ा और फायदा उठाना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि अधिक छक्के लगाने वाली टीम ही जीतती है. हम छक्के मारने की कोशिश करते, लेकिन आज उन दो शुरुआती विकेटों के बाद हमें अपना दृष्टिकोण बदलना पड़ा. यदि हुड्डा आगे बढ़ता और 20 रन और बनाता और मैं 20 रन और बनाता तो हम 220 के आसपास समाप्त होते. यही अंतर होता, यही 20 रन हमें पीछे छोड़ गए.’
IPL 2024: ध्रुव जुरेल ने पिता को किया सैल्यूट
आगरा के ध्रुव जुरेल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया. अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने सैल्यूट वाला जश्न मनाया जिसके बारे में खूब बातचीत हो रही है. मुकाबले के बाद जुरेल ने इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई. ध्रुव जुरेल ने बताया, ‘मैं हमेशा अपने पापा के लिए खेलता हूं. वो सेना में रहे हैं और आज वो स्टेडियम में मौजूद थे और फिफ्टी जड़ने के बाद मेरा सैल्यूट उन्हीं के लिए था.’