लाइव अपडेट
मुंबई से हारकर दिल्ली कैपिटल्स बाहर
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त किया. इधर मुंबई से हारक दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गयी. मुंबई ने पहले दिल्ली को 20 ओवर में 7 विकेट चटकाकर 159 रन पर रोक दिया. फिर 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मुंबई की जीत में गेंदबाजी में बुमराह ने तीन और रमनदीप ने दो विकेट चटकाये. जबकि बल्लेबाजी में ईशान किशन ने 48, ब्रेविस ने 37, तिलक वर्मा 21, टिम डेविड 34 और रमनदीप ने नाबाद 13 रनों की पारी खेली. रमनदीप ने मुंबई के लिए विजयी चौका लगाया.
मुंबई को 5वां झटका, तिलक वर्मा 21 रन बनाकर आउट
मुंबई को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. तिलक वर्मा 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा को नॉर्टजे ने आउट किया.
मुंबई को चौथा झटका, डेविड 34 रन बनाकर आउट
मुंबई को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. टिम डेविड 11 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए. डेविड को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया.
मुंबई को तीसरा झटका, ब्रेविस 37 रन बनाकर आउट
मुंबई को 15वें ओवर की तीसरा गेंद पर तीसरा झटका लगा. ब्रेविस 33 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. ब्रेविस को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया.
मुंबई को दूसरा झटका, ईशान किशन 48 रन बनाकर आउट
मुंबई को 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. ईशान किशन 35 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया.
मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा केवल दो रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 6ठे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. रोहित शर्मा केवल दो रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने 13 गेंदों का सामना किया. उन्हें नॉर्टजे ने अपना शिकार बनाया.
खलील अहमद ने रोहित शर्मा को किया परेशान, शानदार गेंदबाजी
दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने रोहित शर्मा को खासा परेशान किया. तीसरे ओवर में खलील ने रोहित शर्मा को एक रन भी बनाने नहीं दिया. तीसरे ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर बिना विकेट गंवाये 16 रन है.
बुमराह की घातक गेंदबाजी, मुंबई ने दिल्ली को 159 रन पर रोका
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दमपर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 7 विकेट चटकाकर 159 रन पर रोक दिया. बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि रमनदीप ने 2 विकेट लिया. सैम्स और मार्कंडेय ने एक-एक विकेट लिये. दिल्ली की ओर से रोवमैन पॉवेल ने सबसे अधिक 43 रन बनाये, जबकि कप्तान पंत ने 39 पृथ्वी शॉ ने 24 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेलते हुए 10 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 19 रन बनाये.
दिल्ली को 7वां झटका, शार्दुल 4 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. ठाकुर को रमनदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया.
दिल्ली को 6ठा झटका, पॉवेल 43 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. रोवमैन पॉवेल 34 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल को बुमराह ने बोल्ड किया.
दिल्ली को 5वां झटका, ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. ऋषभ पंत 33 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. पंत को रमनदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया. 16 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन है.
15 ओवर में दिल्ली का स्कोर 106
15 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन है. इस समय ऋषभ पंत 24 और रोवमैन पॉवेल 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
दिल्ली को चौथा झटका, सरफराज 10 रन बनाकर आउट
दिल्ली को 9वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. सरफराज खान 7 गेंदों में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज को मार्कंडेय ने अपना शिकार बनाया.
8 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 48 रन
8 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 48 रन है. दिल्ली की ओर से इस समय क्रीज पर कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान जमे हुए हैं.
दिल्ली को तीसरा झटका, पृथ्वी शॉ 24 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका लगा. पृथ्वी शॉ 23 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. शॉ को बुमराह ने आउट किया.
दिल्ली को दूसरा झटका, मिशेल मार्श शून्य पर आउट
दिल्ली को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मिशेल मार्श को बुमराह ने शून्य पर आउट किया.
दिल्ली को पहला झटका, डेविड वॉर्नर 5 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. सैम्स ने डेविड वॉर्नर को 5 रन पर आउट किया.
मुकाबले से पहले वानखेड़े स्टेडियम में बारिश
दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले से पहले वानखेड़े स्टेडियम में बारिश हुई है. बारिश के कारण पिच को कवर कर दिया गया था. हालांकि राहत की बात है कि टॉस सही समय में हुआ और मैच भी अपने तय समय में आरंभ हो गया.
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में 6 रन
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पहले ओवर में बिना नुकसान के दिल्ली ने 6 रन बना लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे.
अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला डेब्यू का मौका
मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मैच में भी अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका नहीं दिया. अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किये जाने की जोर-शोर से मांग हो रही थी.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, दिल्ली की पहले बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
सोशल मीडिया पर छाये अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले से पहले अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर हीरो बन गये हैं. लगातार चार दिनों से अर्जुन तेंदुलकर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में फैन्स अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं. अबतक मुंबई ने 22 खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन अर्जुन अब भी बैंच में ही बैठकर आईपीएल 2022 का मजा लिया है.
दिल्ली और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना
दिल्ली और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना है. अबतक दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें 16 मैच मुंबई की टीम ने जीते हैं, तो 15 मैच दिल्ली की टीम ने जीते.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सरफराज खान, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, जयदेव उनादकट/अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ.
दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने किया निराश
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सत्र में गेंदबाजी में जूझती रही. पहला तेज गेंदबाजी विभाग जिसमें खलील अहमद (16 विकेट) को छोड़ दें तो यह पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव भरा रहा. शार्दुल ठाकुर ने अपने 13 विकेट के बावजूद नौ से अधिक प्रति ओवर रन लुटाये.
दिल्ली के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, बल्लेबाजों ने किया निराश
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर (427 रन) या मिशेल मार्श (251 रन) या फिर रोवमैन पॉवेल (207 रन) ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव (20 विकेट), अक्षर पटेल (छह विकेट) और ललित यादव (चार विकेट) ने भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया.
मुंबई इंडियंस के बेहद खराब रहा मौजूदा सीजन
मुंबई इंडियंस को इस सत्र में अपने सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा है जबकि दिल्ली कैपिटल्स अनिरंतर प्रदर्शन के कारण इस स्थिति में हैं, उसे 13 मैचों में से सात में जीत मिली और छह में हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को हराना बेहद जरूरी
दिल्ली कैपिटल्स (नेट रन रेट +0.255) के लिये समीकरण बहुत सरल है जिसमें उसे शीर्ष चार में जगह बनाने के लिये बस मुंबई इंडियंस को हराने की जरूरत है जिससे वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (-0.253) के नेट रन रेट के कारण आगे हो जाएगी.
मुंबई-दिल्ली मुकाबले में सबकी नजर अर्जुन तेंदुलकर पर
मुंबई इंडियंस की बात की जाये तो इस मैच में सभी की दिलचस्पी होगी कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिर में एक मैच मिलता है या नहीं क्योंकि वह दो सत्र में 27 मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया था कि वे अंतिम मैच में कुछ नये चेहरों को उतारेंगे. अभी तक 13 मैचों में 22 खिलाड़ी खेल चुके हैं.
दिल्ली के लिए मुकाबला क्वार्टर फाइनल जैसा
दिल्ली कैपिटल्स का भाग्य अब उसके ही हाथ में हैं. लगभग क्वार्टर फाइनल' की तरह बने मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी. कप्तान ऋषभ पंत की टीम के लिये जहां यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है तो वहीं मुंबई इंडियंस सत्र का समापन जीत से करना चाहेगी, हालांकि पांच बार की चैम्पियन के लिये यह मायने नहीं रखेगा.
अब से कुछ देर बाद दिल्ली और मुंबई के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को हर हाल में जीतना होगा.