आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब से कुछ देर बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) के बीच भिड़ंत होगी. मुंबई को जहां टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है, तो केकेआर जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगा. अबतक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 29 मौकों पर भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें मुंबई की टीम अधिकांश मैच में केकेआर पर हावी रही है.
केकेआर के खिलाफ आईपीएल में मुंबई का बेहतरीन रिकॉर्ड
कोलकाता और मुंबई के बीच अबतक आईपीएल में 29 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें 22 मैचों में मुंबई इंडियंस की जीत हुई है और केवल 7 मैचों में ही केकेआर को जीत मिल पायी है. दोनों टीमों के बीच भारत में अबतक 23 मैचों में भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें मुंबई की टीम ने 18 मैचों में कोलकाता को हराया, तो कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 5 मैचों में ही जीत मिली. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच भारत से बाहर 7 मुकाबले खेले गये, जिसमें 6 में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, तो केवल दो मैच में केकेआर को जीत मिली है.
Also Read: MI vs KKR, IPL 2022: मुंबई-कोलकाता मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें वेदर और पिच रिपोर्ट
आखिरी पांच मैचों में मुंबई का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ शानदार
आखिरी पांच मैचों में केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड शानदार रहा है. जिसमें मुंबई की टीम ने 4 मैच जीते हैं, तो केकेआर की टीम को केवल एक मैच में जीत मिली है. पुणे में दोनों के बीच पहली बार भिड़ंत होगी. 2021 आईपीएल में दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (wk), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी / पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बासिल थम्पी.