22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MI vs PBKS: रोहित शर्मा ने की अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ, इम्पैक्ट प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल

बुधवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स पर 6 विकेट से शानदार जीत दिलायी. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की. हालांकि इस मुकाबले में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गये थे.

पंजाब किंग्स को आईपीएल के मैच में छह विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम इस सत्र में बेखौफ बल्लेबाजी की रणनीति लेकर उतरी थी और इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. पंजाब के तीन विकेट पर 214 रन के जवाब में मुंबई ने लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. रोहित ने कहा कि जब हमने टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया तो 140-150 जिताने वाला स्कोर होता था लेकिन अब देखिए. इसके अलावा एक अतिरिक्त बल्लेबाज से काफी फर्क पड़ा है. मैंने देखा कि इस आईपीएल में औसत स्कोर 180 है.

ईशान और सूर्यकुमार ने खेली शानदार पारी

रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टिम डेविड और तिलक वर्मा ने फिनिशर की भूमिका निभायी. हमने सत्र से पहले ही तय किया था कि निर्भीक होकर खेलेंगे. नतीजे की चिंता नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने पर रणनीति पर अमल नहीं कर सकेंगे. उन्होंने 41 गेंद में 75 रन बनाने वाले ईशान किशन की तारीफ करते हुए कहा कि वह कद में छोटा है लेकिन उसमें काफी ताकत है. उसने आज जो शॉट खेले, वह उनका रोज अभ्यास करता है.

गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगा मुंबई

मुंबई के खिलाफ लगातार चौथी बार 200 से अधिक का स्कोर बना है और रोहित ने स्वीकार किया कि इस पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि हमें बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगाना होगा. हमने तीन चार मैचों में 200 से ज्यादा रन दे डाले और अब इस पर गंभीरता से विचार करना होगा. हालांकि पिछले मैच में भी मुंबई ने 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबला जीता था.

मुंबई इंडियंस को करनी होगी मेहनत

इस जीत ने मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचा दिया है. मुंबई ने पंजाब को तालिका में भी पछाड़ दिया है. इस सीजन में प्लेऑफ का समीकरण काफी मुश्किल होने वाला है. मुंबई को अब अपने आगे के मुकाबले जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. तालिका में टॉप पर इस समय हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें